iPhone यूजर्स सावधान! FaceTime कॉल में न्यूडिटी दिखते ही रुक जाएगा वीडियो और ऑडियो

Apple के नए iOS 26 अपडेट में FaceTime के लिए बड़ा बदलाव आया है. अब वीडियो कॉल के दौरान अगर कोई कपड़े उतारने लगे तो कॉल की वीडियो और ऑडियो अपने आप रुक जाएगी. यह फीचर बच्चों की सुरक्षा के लिए बनाया गया था लेकिन बीटा वर्जन में सभी यूजर्स के लिए एक्टिव है.

iOS 26 अपडेट और फेसटाइम Image Credit: @AI/Money9live

iOS 26 and Face Time Update: Apple ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 के साथ iPhone यूजर्स के लिए कई बड़े बदलाव पेश किए हैं. WWDC 25 इवेंट के दौरान कंपनी ने Liquid Glass डिजाइन और Safari, Messages जैसे ऐप्स में बड़े फीचर अपडेट के बारे में तो बताया, लेकिन एक अहम बदलाव पर ज्यादा चर्चा नहीं हुई. ये फीचर सीधे तौर पर FaceTime वीडियो कॉल्स से जुड़ा है. iOS 26 अब वीडियो कॉल के दौरान न्यूडिटी डिटेक्ट कर सकता है और अगर कॉल में कोई व्यक्ति कपड़े उतारना शुरू करता है तो कॉल की वीडियो और ऑडियो अपने आप रुक जाएगी.

FaceTime में न्यूडिटी डिटेक्शन फीचर

iOS 26 में अब FaceTime पर वीडियो कॉल के दौरान अगर कोई व्यक्ति कपड़े उतारना शुरू करता है तो कॉल का वीडियो और ऑडियो अपने आप रुक जाएगा. यह फीचर बच्चों की सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया था, लेकिन iOS 26 के डेवलपर बीटा में यह सभी यूजर्स के लिए एक्टिव दिखाई दे रहा है. टेक लीकर iDeviceHelp ने X (पहले ट्विटर) पर इस फीचर का खुलासा किया. जब कॉल में न्यूडिटी डिटेक्ट होती है, तो स्क्रीन पर एक वार्निंग मैसेज आ जाता है. यूजर चाहे तो “Resume” बटन दबाकर वीडियो-ऑडियो दोबारा शुरू कर सकता है या फिर कॉल को तुरंत खत्म कर सकता है.

 फोटो क्रेडिट- X/@iDeviceHelp

बच्चों की सुरक्षा के लिए लाया गया था फीचर

Apple ने iOS 26 के साथ कई पैरेंटल कंट्रोल टूल्स लॉन्च किए हैं. इसमें Communication Safety फीचर भी शामिल है जो Photos और Shared Albums में न्यूडिटी डिटेक्शन करता है. पहले यह फीचर केवल बच्चों के अकाउंट्स के लिए एक्टिव था, लेकिन डेवलपर बीटा में यह सभी डिवाइस पर दिख रहा है.

प्राइवेसी का क्या होगा?

न्यूडिटी डिटेक्शन फीचर को लेकर यूजर्स में प्राइवेसी को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इस पर Apple का कहना है कि Communication Safety फीचर पूरी तरह ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग पर आधारित है. इसका मतलब यह है कि कोई भी फोटो या वीडियो Apple के सर्वर पर नहीं जाता और कंपनी को पता भी नहीं चलता कि आपके डिवाइस पर क्या डिटेक्ट हुआ. अब देखना होगा कि iOS 26 के स्टेबल वर्जन में इस फीचर को किस तरह से पेश किया जाता है और यह कितना उपयोगी होता है.

ये भी पढ़ें- iPhone 16 पर मिल रही बड़ी छूट! अभी खरीदें या iPhone 17 का करें इंतजार? जानें क्या करना होगा फायदेमंद