Honda की इस कार पर मिल रही बंपर छूट, ग्राहकों की हो जाएगी मौज; जानें क्या है ऑफर

होंडा सिटी हाइब्रिड ZX वेरिएंट पर बंपर छूट मिल रही है, जिससे यह बंद हुए V वेरिएंट से महज 90,000 रुपये महंगी रह गई है. 27.26 किमी/लीटर का माइलेज देने वाली यह हाइब्रिड सेडान लेवल-2 ADAS, छह एयरबैग्स, LED लाइट्स और शानदार परफॉर्मेंस के साथ आ रही है. होंडा का यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए शानदार मौका है जो प्रीमियम सेडान सर्च कर रहे हैं.

होंडा सिटी डिस्काउंट ऑफर Image Credit: money9live.com

Honda City discount: होंडा सिटी की बिक्री पिछले कुछ महीनों से कमजोर रही है. मई महीने में कंपनी सिटी की सिर्फ 491 यूनिट ही बेच पाई, जबकि इसी सेगमेंट में वोक्सवैगन वर्टस ने 1,707 यूनिट बेचकर बाजार में बढ़त हासिल की. बिक्री बढ़ाने के लिए होंडा ने सिटी हाइब्रिड के सस्ते V वेरिएंट को बंद कर दिया है. हालांकि ग्राहकों के लिए अच्छी खबर यह है कि टॉप मॉडल ZX पर 95,000 रुपये की भारी छूट मिल रही है, जिसके बाद यह बंद हुए V वेरिएंट से सिर्फ 90,000 रुपये महंगा रह गया है. तो आइए जानते हैं कि इस डिस्काउंट के साथ यह गाड़ी कितने की मिल रही है और इसके फीचर्स क्या हैं.

क्या है नई कीमत

होंडा ने सिटी हाइब्रिड की कीमत में 4.56 फीसदी यानी 95,010 रुपये की कटौती की है. इस कटौती के बाद ZX वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 19.90 लाख रुपये हो गई है. यह कटौती बेस V वेरिएंट को बंद करने के बाद की गई है, जिससे अब केवल फीचर-पैक ZX ट्रिम ही उपलब्ध है. इससे पहले मई में 29,900 रुपये की कीमत बढ़ाई गई थी, अब इस कटौती से उसकी भी भरपाई हो गई है.

27.26 किलोमीटर की देती है माइलेज

होंडा सिटी हाइब्रिड अपने सेगमेंट की एकमात्र हाइब्रिड सेडान है, जो 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के संयोजन से चलती है. इसमें एक मोटर बैटरी चार्ज करने का काम करती है, जबकि दूसरी मोटर पहियों को पावर देती है. यह कार 107 बीएचपी और 253 एनएम का शक्तिशाली आउटपुट देती है और 27.26 किमी/लीटर का शानदार माइलेज भी प्रदान करती है.

मिलते हैं कई फीचर्स

सुरक्षा के लिहाज से सिटी हाइब्रिड लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट और कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम जैसी बेहतर सुविधाएं शामिल हैं. कार में छह एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, लेन वॉच कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: कार का AC 1 नंबर पर चलाया जाए या 4 नंबर पर, क्या है बचत और ठंडक का गणित

डिजाइन है लाजवाब

डिजाइन की बात करें तो सिटी हाइब्रिड में पूर्ण LED लाइटिंग, स्टाइलिश एलॉय व्हील्स और कार्बन फिनिश वाला रियर डिफ्यूजर दिया गया है. नीले रंग के होंडा लोगो और स्पोर्टी रियर स्पॉयलर के साथ यह कार प्रीमियम लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश करती है.