स्मार्ट एनर्जी मीटर बनाने वाली इस कंपनी ने IPO के लिए दाखिल किया DRHP, 400 करोड़ के इश्यू की है तैयारी

दिल्ली की Allied Engineering Works ने अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स के विस्तार के लिए 400 करोड़ रुपये का IPO लाने की तैयारी की है. कंपनी ने SEBI के पास डॉक्यूमेंट फाइल कर दिए हैं और हरियाणा में दो नए प्लांट्स लगाने की योजना बनाई है.

आईपीओ के लिए फाइल किया DRHP Image Credit: @Money9live

Allied Engineering Works IPO DRHP: दिल्ली स्थित स्मार्ट एनर्जी मीटर निर्माता Allied Engineering Works ने अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के विस्तार के लिए आईपीओ से फंड जुटाने का फैसला किया है. कंपनी ने आईपीओ के लिए SEBI के पास DRHP दाखिल कर दी है. कंपनी का यह IPO करीब 400 करोड़ रुपये के नए शेयरों के इश्यू और प्रमोटर आशुतोष गोयल की ओर से 75 लाख शेयरों की बिक्री यानी ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में आएगा. Allied Engineering Works प्री-IPO दौर में भी 80 करोड़ रुपये तक जुटाने पर भी विचार कर रही है.

कंपनी का कारोबार और विस्तार की योजना

1986 में स्थापित Allied Engineering Works स्मार्ट एनर्जी मीटर, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर मीटर, फीडर और बाउंड्री स्मार्ट मीटर के साथ-साथ एडवांस ऑटोमेशन और IoT सॉल्यूशंस बनाती है. मार्च 2025 तक कंपनी ने देश के 6 राज्यों (आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश) में 2.92 मिलियन स्मार्ट एनर्जी मीटर सप्लाई किए हैं. यह भारत में इंस्टॉल किए गए कुल स्मार्ट मीटर का लगभग 10 फीसदी है. Crisil की एक रिपोर्ट की के मुताबिक, भारत का स्मार्ट एनर्जी मीटर बाजार, जो FY25 में 7,500 करोड़ रुपये का था, FY30 तक बढ़कर 29,500-30,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.

IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कहां होगा?

  • 216.5 करोड़ रुपये: हरियाणा में दो नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए. इनमें स्मार्ट गैस मीटर, स्मार्ट वॉटर मीटर और IoT सॉल्यूशंस का प्रोडक्शन और स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी मीटर के लिए टूल रूम और इंजेक्शन मोल्डिंग यूनिट शामिल हैं.
  • 120 करोड़ रुपये: भविष्य की वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए.
  • बाकी रकम सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च होगी.

कंपनी के वित्तीय आंकड़े

कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में शानदार ग्रोथ दिखाई है. FY23-FY25 के दौरान Allied Engineering Works की आय 109.76 फीसदी CAGR से बढ़कर 717 करोड़ रुपये हो गई (FY23 में 163 करोड़ रुपये थी). वहीं मुनाफा 1,074.4 फीसदी CAGR से बढ़कर 140.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया (FY23 में 1 करोड़ रुपये). कंपनी के पास मार्च 2025 तक 1,853.6 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटर सप्लाई के कन्फर्म ऑर्डर हैं. IPO को मैनेज करने के लिए Axis Capital और IIFL Capital Services को नियुक्त किया गया है.