केमिकल बनाने वाली कंपनी ला रही 450 करोड़ का IPO, सेबी के पास जमा किया डॉक्यूमेंट; जानें वित्तीय स्थिति
Safex Chemicals ने IPO के लिए SEBI में डॉक्यूमेंट्स जमा किए हैं. कंपनी 450 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और 3.57 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी. IPO से जुटाई रकम कर्ज चुकाने और कॉर्पोरेट जरूरतों में इस्तेमाल होगी.

Safex Chemicals IPO: सैफेक्स केमिकल्स ने अपनी IPO के लिए सेबी के पास डॉक्यूमेंट जमा किए हैं. कंपनी इस IPO के जरिए पैसे जुटाना चाहती है. IPO में 450 करोड़ रुपये के नए शेयर और 3.57 करोड़ से ज्यादा शेयरों की बिक्री शामिल है. यह प्रमोटर, निवेशक और अन्य शेयरधारक बेचेंगे. नए शेयरों से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी. सैफेक्स केमिकल्स में क्रिस कैपिटल ने मार्च 2021 और सितंबर 2022 में निवेश किया था और उसके पास कंपनी के 44.80 फीसदी शेयर हैं. कंपनी IPO से पहले 90 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो नए शेयरों की संख्या कम हो जाएगी.
इन क्षेत्रों में काम करती है कंपनी
सैफेक्स केमिकल्स की शुरुआत साल 1991 में हुई थी. यह तीन मुख्य क्षेत्रों में काम करती है. इसमें ब्रांडेड फॉर्मूलेशन, स्पेशल केमिकल और कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग (CDMO) शामिल है. कंपनी किसानों को फसल उत्पादकता बढ़ाने में मदद करती है और फसल सुरक्षा उत्पाद मुहैया करती है. कंपनी ने कई अधिग्रहण किए हैं. इसने जुलाई 2021 में शोगुन लाइफसाइंसेज, सितंबर 2021 में शोगुन ऑर्गेनिक्स, और अक्टूबर 2022 में यूके की ब्रायर केमिकल्स को खरीदा. 31 मार्च 2025 तक कंपनी 22 देशों में काम कर रही थी. इसके भारत में सात और यूके में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं.
कंपनी की आय
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की आय 12.83 फीसदी बढ़कर 1,584.78 करोड़ रुपये हो गई. यह पिछले साल 1,404.59 करोड़ रुपये थी. IPO का मैनेजमेंट एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स कर रहे हैं. कंपनी के शेयर एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होने की योजना है. यह IPO सैफेक्स केमिकल्स के लिए एक बड़ा कदम है.
ये भी पढ़ें- 7 जुलाई तक खुला है ये IPO, रिटेल निवेशक लगा रहे खूब दांव; 2 दिन में 99 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP 55% पार
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

दवा बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, 9 जुलाई से मिलेगा निवेश का मौका; दमदार है वित्तीय प्रदर्शन

अगला हफ्ता भी IPO से रहेगा गुलजार, 5 नए इश्यू और 9 लिस्टिंग से मार्केट में बना रहेगा एक्शन

7 जुलाई तक खुला है ये IPO, रिटेल निवेशक लगा रहे खूब दांव; 2 दिन में 99 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP 55% पार
