अगला हफ्ता भी IPO से रहेगा गुलजार, 5 नए इश्यू और 9 लिस्टिंग से मार्केट में बना रहेगा एक्शन

अगले हफ्ते आईपीओ बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी. जहां ट्रैवल फूड सर्विसेज का मेनबोर्ड आईपीओ निवेशकों का ध्यान खींचेगा, वहीं केमकार्ट इंडिया, स्मार्टन पावर, ग्लेन इंडस्ट्रीज और एस्टन फार्मास्युटिकल्स जैसे SME आईपीओ भी लॉन्च होंगे. साथ ही, क्रिजैक और 8 अन्य कंपनियां बाजार में लिस्ट होंगी.

अगले हफ्ते आईपीओ बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी. Image Credit: FreePik

IPO calendar: अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में IPO एक्टिविटी जोरों पर रहेंगी. निवेशकों के लिए यह सप्ताह काफी व्यस्त और रोमांचक होने वाला है. मुख्य बाजार और SME दोनों सेगमेंट में कुल पांच नए IPO लॉन्च होने जा रहे हैं, जबकि नौ कंपनियों की बाजार में लिस्टिंग तय है. इसमें मेनबोर्ड पर ट्रैवल फूड सर्विसेज का IPO खास रहेगा, वहीं कई स्मॉल कंपनियां भी अपने शेयर बाजार की शुरुआत करेंगी.

ट्रैवल फूड सर्विसेज का मेनबोर्ड IPO

यह मेनबोर्ड IPO 7 जुलाई (सोमवार) को खुलेगा और 9 जुलाई (बुधवार) को बंद होगा. शेयरों का अलॉटमेंट 10 जुलाई को संभावित रूप से होगा और लिस्टिंग 14 जुलाई को हो सकती है. कंपनी ने 1045 से 1100 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है और लॉट साइज 13 शेयर रखा गया है. कोटक महिंद्रा कैपिटल, HSBC, ICICI सिक्योरिटीज और बी एंड के सिक्योरिटीज लीड मैनेजर्स हैं.

चार SME कंपनियों के IPO भी खुलेंगे

केमकार्ट इंडिया IPO

केमकार्ट इंडिया का IPO 7 जुलाई से 9 जुलाई के बीच निवेश के लिए खुला रहेगा. कंपनी इस इश्यू के जरिए कुल 80.08 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसमें से 64.48 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 15.60 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 236 से 248 रुपये तय किया है और एक लॉट में 1200 शेयर होंगे. इसका शेयर बाजार में लिस्टिंग 14 जुलाई को BSE SME प्लेटफॉर्म पर संभावित है.

स्मार्टन पावर सिस्टम्स IPO

स्मार्टन पावर सिस्टम्स का IPO 7 जुलाई से 9 जुलाई तक खुला रहेगा. कंपनी इस पब्लिक इश्यू के माध्यम से कुल 50 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इस इश्यू में एक शेयर की कीमत 100 रुपये रखी गई है और न्यूनतम लॉट साइज 1200 शेयरों का होगा. शेयरों का अलॉटमेंट 10 जुलाई को होने की संभावना है, जबकि लिस्टिंग 14 जुलाई को NSE SMEप्लेटफॉर्म पर प्रस्तावित है.

ग्लेन इंडस्ट्रीज IPO

ग्लेन इंडस्ट्रीज का IPO 8 जुलाई से 10 जुलाई तक निवेश के लिए खुला रहेगा. इस इश्यू के माध्यम से कंपनी कुल 63.02 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. शेयरों का प्राइस बैंड 92 से 97 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशकों को न्यूनतम 1200 शेयरों के एक लॉट में आवेदन करना होगा. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 15 जुलाई को BSE SME प्लेटफॉर्म पर होने की संभावना है.

एस्टन फार्मास्युटिकल्स IPO

एस्टन फार्मास्युटिकल्स का IPO 9 जुलाई से 11 जुलाई तक खुला रहेगा. कंपनी इस सार्वजनिक इश्यू के जरिए 27.56 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. शेयरों का प्राइस बैंड 113 से 123 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशकों को न्यूनतम 2000 शेयरों के एक लॉट में आवेदन करना होगा. इस IPO की लिस्टिंग 16 जुलाई को BSE SME प्लेटफॉर्म पर संभावित है.

 Crizac सहित 9 कंपनियों की लिस्टिंग तय

SME सेगमेंट में अगले सप्ताह कई कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग होने जा रही है. 7 जुलाई को NSE SME प्लेटफॉर्म पर सिल्की ओवरसीज, पुष्पा ज्वेलर्स और सीडार टेक्सटाइल्स की लिस्टिंग होगी. इसी दिन BSE SME पर मार्क लोइर फैशंस और वंदन फूड्स अपने शेयर लिस्ट करेंगी.

इसके बाद 10 जुलाई को क्रायोजेनिक ओजीएस BSE SME पर और हैप्पी स्क्वायर आउटसोर्सिंग सर्विसेज NSE SME पर लिस्ट होंगी. वहीं 11 जुलाई को मेटा इन्फोटेक की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर तय है. इसके अलावा मेनबोर्ड Crizac IPO का लिस्टिंग 9 जुलाई को है.