7 जुलाई तक खुला है ये IPO, रिटेल निवेशक लगा रहे खूब दांव; 2 दिन में 99 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP 55% पार
Cryogenic OGS IPO ने ओपन होते ही निवेशकों का दिल जीत लिया है. 17.77 करोड़ रुपये के इस इश्यू को दो दिनों में 99.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा दांव लगाते हुए 138 गुना सब्सक्राइब किया. वहीं ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लिस्टिंग पर शानदार रिटर्न के संकेत दे रहा है. जानें विस्तार में.

Cryogenic OGS IPO GMP Subscription Status: मौजूदा समय में आईपीओ का मार्केट गुलजार हुआ पड़ा है. हर दिन किसी न किसी कंपनी का इश्यू खुला हुआ दिख जाता है. उसी कड़ी में एक SME सेगमेंट कंपनी Cryogenic OGS है. कंपनी का इश्यू 3 जुलाई को खुला था और निवेशक इसमें 7 जुलाई तक दांव लगा सकते हैं. आईपीओ के जरिये कंपनी 17.77 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इश्यू को खुले हुए अभी दो दिन हुए हैं, सब्सक्रिप्शन से लेकर GMP तक, हर जगह कंपनी ने झंडे गाड़ दिए हैं. आइए विस्तार में बताते हैं.
क्या है सब्सक्रिप्शन का हाल?
इश्यू को पहले ही दिन निवेशकों की ओर से दमदार रिस्पॉन्स मिला था. पहले दिन यानी 3 जुलाई को निवेशकों की ओर से इश्यू को कुल 24.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था वहीं दूसरे दिन यानी आज, 4 जुलाई को इश्यू का कुल सब्सक्रिप्शन रेट 99.67 गुना हो गया. इसमें सबसे ज्यादा निवेश करने वाली कैटेगरी रिटेल निवेशकों का है, उन्होंने अब तक कुल 138.43 गुना सब्सक्राइब किया है. उसके बाद नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का नाम आता है, उनकी ओर से अब तक 124.24 गुना सब्सक्राइब किया गया.
दिन | क्यूआईबी (QIB) | एनआईआई (NII) | आरआईआई (RII) | कुल सब्सक्रिप्शन |
---|---|---|---|---|
ऑफर किए गए शेयर | 7,17,000 | 5,40,000 | 12,60,000 | 25,17,000 |
ऑफर किए गए लॉट | 239 | 180 | 420 | 839 |
1 (3 जुलाई 2025) | 3.51 गुना | 24.30 गुना | 36.92 गुना | 24.69 गुना |
2 (4 जुलाई 2025) | 12.91 गुना | 124.42 गुना | 138.43 गुना | 99.67 गुना |
क्या है GMP के हाल?
इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी दमदार लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. मौजूदा जीएमपी की मानें तो कंपनी की लिस्टिंग इश्यू प्राइस (47 रुपये) से 55.32 फीसदी की बढ़त के साथ 73 रुपये हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 26 रुपये का मुनाफा हो सकता है. मालूम हो कि जीएमपी में लगातार तेजी आ रही है, यह 20 रुपये से 26 रुपये पर पहुंचा है.
IPO की जानकारी
17.77 करोड़ रुपये के इश्यू के साथ Cryogenic OGS का आईपीओ 3 जुलाई को खुला और 7 जुलाई को बंद हो जाएगा. इसके लिए कंपनी ने 44-47 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा जिसका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. इश्यू की लिस्टिंग 10 जुलाई को BSE SME पर सकती है. वहीं शेयरों का अलॉटमेंट 8 जुलाई को हो सकता है. इश्यू के एक लॉट में 3000 शेयर मौजूद हैं. यानी इसमें दांव लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 1,32,000 रुपये का खर्च करने पड़ेंगे.
कंपनी के बारे में
क्रायोजेनिक ओजीएस लिमिटेड, ऑयल, केमिकल्स और संबंधित फ्लूड इंडस्ट्री के लिए हाई क्वालिटी वाले मापन और निस्पंदन इक्विपमेंट्स का निर्माण और असेम्बली करती है. 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2025 को खत्म होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच कंपनी के रेवेन्यू में 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 15 फीसदी की तेजी आई. वित्त वर्ष 25 में कंपनी का रेवेन्यू 33.79 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- Crizac IPO को आखिरी दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स, इस कैटेगरी के निवेशकों ने लुटाया प्यार, GMP में भी तेजी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Travel Food Services IPO: लिस्टिंग से पहले जान लें GMP का हाल, समझिए फायदे-नुकसान का पूरा गणित

कौन है Monika Alcobev जो विदेशी शराब की कराती है भारत में एंट्री, अगले हफ्ते 165 करोड़ जुटाने के लिए खोल रही IPO

H1 में 120 कंपनियों ने IPO के लिए दाखिल की DRHP, 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी, देखें कौन है कतार में
