सोमवार को रखें नजर! भाव 50 से भी कम, मार्केट कैप से ज्यादा का मिला मेगा ऑर्डर; 5 साल में 32876% का रिटर्न
स्मॉल-कैप कंपनी Hazoor Multi Projects को Apollo Green Energy से 913 करोड़ रुपये का EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जो उसकी मार्केट वैल्यू से भी ज्यादा है. इस प्रोजेक्ट के चलते सोमवार को कंपनी का शेयर बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल सकता है.

Small Cap Hazoor Multi Projects Bags Order: स्मॉल-कैप कंपनी Hazoor Multi Projects सोमवार को शेयर बाजार में चर्चा का बड़ा कारण बन सकती है. वजह यह है कि कंपनी को Apollo Green Energy से एक ऐसा ऑर्डर मिला है, जिसकी कीमत उसकी अपनी मार्केट वैल्यू से भी ज्यादा है. कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि उसे Apollo Green Energy Limited (पहले Apollo International Limited के नाम से जानी जाती थी) से 913 करोड़ रुपये का EPC (Engineering, Procurement and Construction) कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
यह प्रोजेक्ट गुजरात के खवड़ा (Khavda) के Solar Park Stage-3 में लगाया जाएगा. इसमें सोलर पैनल्स की डिजाइन, इंजीनियरिंग, सप्लाई, निर्माण, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम शामिल है. Hazoor Multi Projects ने कहा कि यह प्रोजेक्ट मार्च 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा. कंपनी ने इसे एक बड़ा अवसर बताया और कहा कि इससे उसकी भविष्य की ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी.
कंपनी की वैल्यू से बड़ा ऑर्डर
Hazoor Multi Projects की मौजूदा मार्केट कैप 868 करोड़ रुपये है. लेकिन उसे जो नया ऑर्डर मिला है, उसकी कीमत 913 करोड़ रुपये है. यानी यह ऑर्डर कंपनी के कुल बाजार मूल्य से भी ज्यादा है. यह खबर निवेशकों के लिए बड़े उत्साह की वजह बन सकती है. क्रिप्टो और सोलर एनर्जी जैसे नए क्षेत्रों में बढ़ती दिलचस्पी और सरकार की रिन्यूएबल एनर्जी नीतियों से जुड़े प्रोजेक्ट्स के कारण इस तरह की कंपनियों को बड़ा फायदा मिल सकता है.
शेयर का प्रदर्शन कैसा रहा?
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 4 जुलाई को Hazoor Multi Projects का शेयर 39.67 रुपये के भाव पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के मुकाबले करीब 1.28 फीसदी की तेजी दिखाता है. ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर दिन में 40.47 रुपये के उच्चतम स्तर और 38.25 रुपये के न्यूनतम स्तर तक गया. अगर पिछले कुछ सालों के प्रदर्शन की बात करें, तो यह शेयर एक समय पर पैनी स्टॉक माना जाता था.
लेकिन पिछले 3 सालों में इसमें 1000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न आया है. यानी जिसने लंबे समय के लिए निवेश किया, वह करोड़ों का मालिक बन गया. हालांकि, 2025 की शुरुआत से अब तक इसमें करीब 26 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले पांच सालों में कंपनी ने 32,876.98 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- 4 लोगों ने छोटे कमरे से शुरू की थी Jane Street, आज 1.7 लाख करोड़ का साम्राज्य; ऐसे करती है मोटी कमाई
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

NSE vs BSE: जानें कौन है शेयर मार्केट का बादशाह, कौन गया चूक और किसने कर दिया बड़ा कमाल

100 शेयर बन जाएंगे 1800! Algoquant Fintech ने किया बड़ा ऐलान, निवेशकों को होगा दमदार मुनाफा

4 लोगों ने छोटे कमरे से शुरू की थी Jane Street, आज 1.7 लाख करोड़ का साम्राज्य; ऐसे करती है मोटी कमाई
