इस कंपनी को गुजरात में मिला 100 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट, सोमवार को फोकस में रखे शेयर

KPI Green Energy को गुजरात में 100 मेगावाट का नया सोलर प्रोजेक्ट मिला है, जिससे उसके विकास की रफ्तार और तेज हो गई है. कंपनी का मुनाफा सालभर में दोगुना होकर 325 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इसके शेयरों में भी उछाल देखा गया. कंपनी की सब्सिडियरी को यह दोबारा ऑर्डर मिला है.

KPI Green Energy को गुजरात में 100 मेगावाट का नया सोलर प्रोजेक्ट मिला है

KPI Green Energy: देश में रिन्युएबल एनर्जी की मांग तेजी से बढ़ रही है जिसका असर इस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों की ग्रोथ पर दिख रहा है. पिछले कुछ महीनों में इस सेक्टर ने लगातार ग्रोथ की है और इसको लेकर निवेशक भी पॉजिटिव हैं. सरकार भी 2070 तक जीरो कार्बन के टारगेट को पूरा करने के लिए इस सेक्टर को लगातार बढ़ावा दे रही है और नई परियोजनाओं का ऐलान कर रही है जिससे फायदा इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को मिल रहा है. ऐसी ही एक कंपनी KPI Green Energy है जिसने दोबारा गुजरात में 100 मेगावाट सोलर प्लांट का प्रोजेक्ट हासिल किया है. यह आर्डर कंपनी की सब्सिडियरी को मिला है. आर्डर की खबरों के बाद से ही इसके शेयर में हलचल देखी जा रही है. ऐसे में सोमवार को भी इसके शेयरों में हलचल दिखने की संभावना है.

गुजरात में मिला दोबारा आर्डर

KPI Green की सब्सिडियरी सन ड्रॉप्स एनर्जी को अविचल पावर की ओर से 100 मेगावाट का टर्नकी सोलर प्रोजेक्ट मिला है. यह कंपनी का लगातार दूसरा आर्डर है. यह प्रोजेक्ट 2026-27 तक चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. इसमें ईपीसी डिलीवरी, सिविल व इलेक्ट्रिकल वर्क्स और प्रोजेक्ट के पूरे लाइफटाइम की मेंटेनेंस शामिल है.

KPI Green का मजबूत वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी का सालाना रेवेन्यू 2024 में 1024 करोड रुपये से 69 फीसदी बढ़कर 2025 में 1735 करोड़ रुपये हो गया. वहीं नेट प्रॉफिट 162 करोड से दोगुना होकर 325 करोड़ रुपये पर पहुंचा. प्रति शेयर आय (EPS) भी 8.94 रुपये से बढ़कर 16.23 रुपये हो गई. इसके अलावा कंपनी ने डिविडेंड भुगतान भी 2 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी कर दिया है.

कैसा है शेयरों का प्रदर्शन

KPI Green Energy Ltd के शेयर 4 जुलाई को 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 517 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 10209 करोड़ रुपये है. इसका 52 सप्ताह का हाई 745 रुपये और लो 313 रुपये रहा है. स्टॉक का पीई अनुपात 31.8 है जबकि बुक वैल्यू 133 रुपये है. कंपनी का ROCE 17.5 प्रतिशत और ROE 18.7 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें- अनलिस्टेड मार्केट में जबदस्त तेजी, NSE, NSDL और टाटा कैपिटल छाए; जानें कौन है सबसे महंगा शेयर

विस्तार की तैयारी में कंपनी

KPI Green ने हाल ही में एक नया स्पेशल परपज व्हीकल KPIN Clean Power Three LLP शुरू किया है. इसका उद्देश्य सोलर और विंड एनर्जी जैसे साफ ऊर्जा स्रोतों का उत्पादन और प्रबंधन करना है. पिछले 5 वर्षों में कंपनी ने 118 फीसदी का CAGR और 18.7 फीसदी का ROE दर्ज किया है जिससे निवेशकों का भरोसा लगातार बना हुआ है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.