अनलिस्टेड मार्केट में जबदस्त तेजी, NSE, NSDL और टाटा कैपिटल छाए; जानें कौन है सबसे महंगा शेयर
IPO सीजन में तेजी के साथ अनलिस्टेड शेयर बाजार में भी भारी हलचल देखी जा रही है. NSE, NSDL, टाटा कैपिटल, फिजिक्सवाला, ओयो और PPFAS जैसे बड़े नामों के शेयर ऊंचे दामों पर ट्रेड कर रहे हैं. NSE और NSDL का IPO आने वाला है, जबकि फिजिक्सवाला और टाटा कैपिटल ने गोपनीय रूप से दस्तावेज दाखिल किए हैं.

Unlisted Shares: भारतीय बाजार में इस समय IPO का जबरदस्त माहौल बना हुआ है. जहां एक तरफ नए IPO के लॉन्च से प्राइमरी मार्केट में उत्साह है, वहीं दूसरी ओर अनलिस्टेड शेयरों में भी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. निवेशक उन कंपनियों के शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं जो जल्द ही IPO लाने की तैयारी में हैं. बाजार सूत्रों की मानें तो NSE, NSDL, टाटा कैपिटल और फिजिक्सवाला जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों की मांग काफी बढ़ गई है.
NSE और NSDL के शेयरों में उछाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के शेयर इस समय अनलिस्टेड मार्केट में 2240 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बिक रहे हैं, जिनकी ट्रेडिंग 100 शेयर के लॉट में हो रही है. उम्मीद की जा रही है कि NSE का IPO दिवाली के आसपास आ सकता है. हालांकि अभी तक SEBI की औपचारिक मंजूरी नहीं मिली है.

इसी तरह, देश की प्रमुख डिपॉजिटरी NSDL के शेयर भी 1090 रुपये प्रति शेयर के भाव पर उपलब्ध हैं. NSDL को पिछले साल 30 सितंबर को SEBI से IPO के लिए हरी झंडी मिल चुकी है. कंपनी का प्रस्तावित इश्यू 3400 करोड़ रुपये का होगा, जो पूरी तरह ऑफर फॉर सेल रहेगा यानी इसमें कंपनी की ओर से नया शेयर जारी नहीं होगा, बल्कि मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.
अनलिस्टेड मार्केट में PPFAS सबसे महंगे शेयर
इस समय सबसे ज्यादा कीमत पर ट्रेड होने वाले अनलिस्टेड शेयर हैं पैराग पारीख फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विसेज (PPFAS) के, जो 12800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बिक रहे हैं. इसके बाद HDFC सिक्योरिटीज के शेयर 11000 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं.
वहीं, टाटा ग्रुप की वित्तीय कंपनी टाटा कैपिटल के शेयर 940 रुपये पर उपलब्ध हैं. कंपनी ने चुपचाप अपने IPO के डाक्यूमेंट भी दाखिल कर दिए हैं और यह इश्यू करीब 2 अरब डॉलर तक का हो सकता है. इसके अलावा, हीरो फिनकॉर्प 1650 रुपये, फिजिक्सवाला 150 रुपये और चेन्नई सुपर किंग्स 195 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं.

कमोडिटी एक्सचेंज शेयर भी चर्चा में
Metropolitan Stock Exchange जिसे पहले MCX-SX के नाम से जाना जाता था, उसके शेयर इस समय 8 रुपये प्रति शेयर की दर से 10000 के लॉट में बिक रहे हैं. वहीं, Indian Commodity Exchange के शेयर 6 रुपये और National Commodity and Derivatives Exchange (NCDEX) के शेयर 275 रुपये प्रति शेयर के भाव पर उपलब्ध हैं.
इसके अलावा Power Exchange India के शेयर 540 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड हो रहे हैं. ये सभी एक्सचेंज और प्लेटफॉर्म्स 2008 के बाद स्थापित किए गए थे और अब एक बार फिर निवेशकों की दिलचस्पी का केंद्र बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें-NSE IPO को लेकर गजब का माहौल, अनलिस्टेड मार्केट में 3 महीने में 4 गुना बढ़े शेयरधारक, कीमत 45% बढ़ी
इन कंपनियों के IPO का है इंतजार
कुछ यूनिकॉर्न और बड़ी कंपनियां भी IPO लाने की तैयारी में हैं. फिजिक्सवाला ने करीब 4500 करोड़ रुपये के IPO के लिए चुपचाप आवेदन दाखिल किया है. वहीं, ओयो जिसने पहले महामारी के चलते अपना IPO टाल दिया था, अब दोबारा इसे लाने की योजना बना रहा है. इसके अलावा हीरो फिनकॉर्प और इनक्रेड होल्डिंग्स जैसी कंपनियां भी अनलिस्टेड मार्केट में सक्रिय हैं और आने वाले समय में अपना IPO ला सकती हैं.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

इस PSU स्टॉक को मिला 143 करोड़ का सुपर कॉन्ट्रैक्ट, एक हफ्ते में दूसरा सरकारी प्रोजेक्ट; शेयरों पर रखें नजर

जेन स्ट्रीट विवाद के बीच उदय कोटक ने उठाए बाजार की संरचना पर सवाल, डेरिवेटिव्स के खेल से चेताया

सोमवार को इस मल्टीबैगर स्टॉक पर रहेंगी सबकी निगाहें, कंपनी के शेयरों में आ सकती है तेजी; जानें क्यों
