सोमवार को इस मल्टीबैगर स्टॉक पर रहेंगी सबकी निगाहें, कंपनी के शेयरों में आ सकती है तेजी; जानें क्यों
सोमवार, 7 जुलाई को केल्टन टेक सॉल्यूशंस के शेयर चर्चा में रह सकते हैं. इसका कारण कंपनी द्वारा दी गई एक महत्वपूर्ण जानकारी है. Kellton Tech Solutions ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद बताया कि उसने फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स (FCCBs) के बदले 11 लाख 26 हजार 580 नए शेयर जारी किए हैं. इस कंपनी का मार्केट कैप 1,315 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को बाजार बंद होने से पहले कंपनी के शेयर की कीमत 4.80% बढ़कर 135.90 रुपये पर पहुंच गई.

Kellton Tech Solutions: पिछले सप्ताह शेयर बाजार में मिलता-जुलता रुख देखने को मिला. निवेशकों को इस हफ्ते बेहतरी की उम्मीद है. ऐसे में सोमवार, 7 जुलाई को केल्टन टेक सॉल्यूशंस के शेयर चर्चा में रह सकते हैं. इसका कारण कंपनी द्वारा दी गई एक महत्वपूर्ण जानकारी है. ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि वह महत्वपूर्ण जानकारी कौन सी है. आखिर क्यों कंपनी के शेयर सोमवार को चर्चा में रहेंगे?
Kellton Tech Solutions ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद बताया कि उसने फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स (FCCBs) के बदले 11 लाख 26 हजार 580 नए शेयर जारी किए हैं. इस कंपनी का मार्केट कैप 1,315 करोड़ रुपये है. कंपनी ने हाल ही में अपनी सिक्योरिटी इश्यूएंस कमेटी (SIC) की बैठक में फैसला लिया कि वह अपने FCCB को शेयरों में बदल देगी.
क्या होता है FCCBs?
FCCBs एक तरह का बॉन्ड होता है, जिसे बाद में कंपनी के शेयरों में बदला जा सकता है. इस फैसले के तहत कंपनी ने 11 लाख 26 हजार 580 नए शेयर जारी किए, जिनका प्राइस 5 रुपये प्रति शेयर है. लेकिन ये शेयर निवेशकों को 106 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर दिए गए हैं. ये नए शेयर पूरी तरह से मौजूदा शेयरों जैसे ही हैं. इनका महत्व भी पुराने शेयरों के बराबर होगा. इसका मतलब है कि नए शेयरों को भी पुराने शेयरों की तरह ही BSE और NSE पर लिस्ट किया जाएगा और ये बाजार में उसी तरह खरीदे-बेचे जा सकेंगे.
इस नए शेयर जारी करने के बाद कंपनी की कुल पूंजी (पेड-अप कैपिटल) बढ़ गई है. पहले कंपनी के पास 9,75,13,934 शेयर थे, जिनकी कुल कीमत 48,75,69,670 रुपये थी. अब नए शेयरों के जुड़ने से कंपनी के कुल शेयर 9,86,40,514 हो गए हैं और कुल पूंजी बढ़कर 49,32,02,570 रुपये हो गई है.
केल्टन टेक सॉल्यूशंस के शेयर का प्रदर्शन
शुक्रवार को बाजार बंद होने से पहले कंपनी के शेयर की कीमत 4.80% बढ़कर 135.90 रुपये पर पहुंच गई. पिछले तीन महीनों में इस शेयर ने 24% की बढ़ोतरी दिखाई है. पिछले एक साल में यह 21% ऊपर गया है. हालांकि, इस साल (2025) की शुरुआत से अब तक शेयर की कीमत में 14% की गिरावट आई है. पिछले पांच सालों में इसने 796% का रिटर्न दिया है, और पिछले दस सालों में 309% का रिटर्न दिया है. यानी जिन लोगों ने इस शेयर में पैसा लगाया था उनके लिए यह कई गुना मुनाफा देने वाला साबित हुआ है.

इस खबर का क्या असर हो सकता है?
जब कोई कंपनी नए शेयर जारी करती है, तो इसका असर उसके शेयर की कीमत पर पड़ सकता है. नए शेयरों के आने से कंपनी की कुल शेयर संख्या बढ़ जाती है, जिससे प्रति शेयर आय (Earnings Per Share) कम हो सकती है. इसे डायल्यूशन (Dilution) कहते हैं. हालांकि, अगर निवेशकों को लगता है कि कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल अच्छे काम के लिए करेगी, जैसे कि कारोबार बढ़ाने या नई तकनीक में निवेश करने के लिए, तो शेयर की कीमत बढ़ भी सकती है.
ये भी पढ़ें- निवेशकों की लगी लॉटरी, इस स्टॉक ने एक महीने में दिया 52 फीसदी रिटर्न, ऑटो सेक्टर से जुड़ी है कंपनी
Latest Stories

सोमवार को रखें नजर! भाव 50 से भी कम, मार्केट कैप से ज्यादा का मिला मेगा ऑर्डर; 5 साल में 32876% का रिटर्न

100 शेयर बन जाएंगे 1800! Algoquant Fintech ने किया बड़ा ऐलान, निवेशकों को होगा दमदार मुनाफा

4 लोगों ने छोटे कमरे से शुरू की थी Jane Street, आज 1.7 लाख करोड़ का साम्राज्य; ऐसे करती है मोटी कमाई
