निवेशकों की लगी लॉटरी, इस स्‍टॉक ने एक महीने में दिया 52 फीसदी रिटर्न, ऑटो सेक्‍टर से जुड़ी है कंपनी

इस शेयर ने निवेशकों को लंबी अवधि के साथ-साथ छोटी अवधि में भी शानदार रिटर्न दिया है. बीते एक महीने में शेयर 52 फीसदी चढ़ चुका है. मार्च 2025 तक प्रमोटर्स के पास इसमें 73.06 फीसदी की हिस्सेदारी है. वहीं रिटेल निवेशकों के पास इसमें 26.96 फीसदी की हिस्सेदारी है. विदेशी निवेशक, घरेलू निवेशक या फिर म्यूचुअल फंड की इसमें कोई हिस्सेदारी नहीं है.

मल्टीबैगर स्टॉक. Image Credit: Canva

Akar Auto Industries Share Price: हाल के दिनों में बाजार में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इससे इतर एक स्टॉक ने निवेशकों की झोली में जी भर का रिटर्न दिया है. जिससे निवेशकों का दिल बाग-बाग हो गया है. जी हां! इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को महज एक ही महीने में निवेशकों के पैसों को डे़ढ गुना बना दिया है. इस स्टॉक का नाम Akar Auto Industries है. पिछले हफ्ते इसने अपना नया एक साल का हाई बनाया है. आइए इस स्टॉक के बारे में विस्तार से जानते हैं.

एक महीने में 104 से 161 तक का सफर

4 जुलाई ( 1:34 PM ) पर यह शेयर NSE पर 161 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. इस शेयर ने पिछले 5 साल में 912 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं एक साल के टाइमफ्रेम की बात करें तो इसने 47 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है और एक महीने में 52 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में शेयर ने 87.10 रुपये का लो और 171.70 रुपये का हाई बनाया है.

सोर्स-Groww

कंपनी का फंडामेंटल

  • अगर Akar Auto Industries के फंडामेंटल की बात करें तो कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक 174 करोड़ रुपये है. कंपनी स्मॉल कैप कंपनी है.
  • इसका पीई रशियो 27.04 है.
  • शेयर का बुक वैल्यू 46.53 रुपये है. इसका अर्थ है कि कंपनी बुक वैल्यू के 3.48 गुना भाव पर कारोबार कर रही है.
  • इसका डेट टू इक्विटी 1.46 है.
  • इसका फेस वैल्यू 5 रुपये है.

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

मार्च 2025 तक प्रमोटर्स के पास इसमें 73.06 फीसदी की हिस्सेदारी है. वहीं रिटेल निवेशकों के पास इसमें 26.96 फीसदी की हिस्सेदारी है. विदेशी निवेशक, घरेलू निवेशक या फिर म्यूचुअल फंड की इसमें कोई हिस्सेदारी नहीं है.

इसे भी पढ़ें- टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में निवेशकों के डूबे 19,720 करोड़, अब Nuvama ने दिया झटका; घटा दिया टारगेट प्राइस

कंपनी का कामकाज

अकार ऑटो इंडस्ट्रीज एक ऐसी कंपनी है जो हाथ से इस्तेमाल होने वाले औजार, ऑटो लीफ स्प्रिंग, पेराबोलिक स्प्रिंग और कमर्शियल गाड़ियों के लिए फोर्जिंग पार्ट्स बनाती है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.