टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में निवेशकों के डूबे 19,720 करोड़, अब Nuvama ने दिया झटका; घटा दिया टारगेट प्राइस

Tata Group की रिटेल कंपनी Trent Limited के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली. कंपनी के शेयरों में 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई और यह 5,652 रुपये के लेवल पर आ गया. बिकवाली का आलम ऐसा था कि निवेशकों के 19,720.71 करोड़ रुपये डूब गए.

Trent के शेयरों में बिकवाली. Image Credit: Canva, tv9

Trent Share Price: पिछले काफी टाइम से Trent Limited के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. शुक्रवार को भी इसमें बड़ी बिकवाली देखने को मिली. जिससे बाजार में हाहाकर मच गया है. इस दौरान कंपनी के शेयर 9 फीसदी तक टूट गए, जिससे शेयर 5,652 रुपये के भाव पर चला गया. इस बिकवाली में निवेशकों के 19,720.71 करोड़ रुपये डूब गए. इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह AGM में कंपनी द्वारा निकट भविष्य में धीमी ग्रोथ की चेतावनी देना रहा. साथ ही ब्रोकरेज ने इसके लिए टारगेट प्राइस भी बताया है.

क्यों गिरे Trent के शेयर?

Trent की 73वीं AGM में कंपनी ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसके फैशन कारोबार में सिर्फ 20 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है, जबकि बीते 5 वर्षों में कंपनी का CAGR 35 फीसदी रहा है. यानी पिछली परफॉर्मेंस की तुलना में यह ग्रोथ काफी धीमी मानी जा रही है.

Nuvama ने दी Hold रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म Nuvama Institutional Equities ने Trent के शेयर को Hold रेटिंग दी और उसका टारगेट प्राइस 6,627 रुपये से घटाकर 5,884 रुपये कर दिया. ब्रोकरेज ने FY26 और FY27 के लिए कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट के अनुमान में कटौती की है.

  • FY26 के लिए रेवेन्यू -5 फीसदी और EBITDA 9 फीसदी कम किया गया है.
  • FY27 के लिए रेवेन्यू -6 फीसदी और EBITDA 12 फीसदी घटाया गया है.

Trent के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView
  • बीते एक महीने में शेयर 2 फीसदी से ज्यादा गिरा है.
  • एक साल में शेयर 3 फीसदी टूटा है.
  • 5 साल में इसने 815 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • 8,345 रुपये का हाई बनाने के बाद से इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली. हालांकि गिरावट के बाद थोड़ी रिकवरी के बाद इसने रिकवरी करने की कोशिश की लेकिन पहले जैसी स्पीड नहीं पकड़ी.
  • एक साल के रेंज में शेयर ने 4,488 रुपये का लो और 8,345 रुपये का हाई बनाया है.

किसकी कितनी हिस्सेदारी?

  • प्रमोटर्स के पास इसमें 37.01 फीसदी की हिस्सेदारी है.
  • रिटेल निवेशकों के पास 26.09 फीसदी की हिस्सेदारी है.
  • विदेशी निवेशकों ने इसमें रुचि दिखाते हुए 19.66 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास रखी है.
  • म्चूचुअल फंड ने भी इसमें 11.98 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है.
  • वहीं, घरेलू निवेशकों के पास 5.35 फीसदी हिस्सेदारी है.

इसे भी पढ़ें- ₹50 से कम वाले इस स्टॉक में हलचल! 8 जुलाई बन सकती है टर्निंग पॉइंट, दे चुका शानदार रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.