AI कंपनी का कमाल, 2 साल में 871 फीसदी रिटर्न , अब नौसेना से मिला ये खास ऑर्डर
साल 2013 में शुरू हुई कंपनी ने अपने निवेशकों को दो साल में यानी 871% का रिटर्न दिया. इस कंपनी का नाम साहना सिस्टम लिमिटेड है. हाल ही में साहना सिस्टम की सहायक कंपनी, सॉफ्टवैन लिमिटेड ने भारतीय नौसेना से 8.01 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया. इसमें नॉन-आरएफ इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने का काम शामिल है. यह रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) मापन सिस्टम को सपोर्ट करता है.

Sahana System: साल 2013 में शुरू हुई कंपनी ने अपने निवेशकों को दो साल में यानी 871% का रिटर्न दिया. इस कंपनी का नाम साहना सिस्टम लिमिटेड है. यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), ब्लॉकचेन, बिजनेस इंटेलिजेंस और आईटी सर्विसेज जैसे क्षेत्रों में काम करती है. यह डिफेंस, फिनटेक, हेल्थटेक, एजुटेक और सिस्टम इंटीग्रेशन जैसे कई उद्योगों में सक्रिय है. ऐसे में आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है.
डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट किया हासिल
हाल ही में साहना सिस्टम की सहायक कंपनी, सॉफ्टवैन लिमिटेड ने भारतीय नौसेना से 8.01 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया. इसमें नॉन-आरएफ इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने का काम शामिल है. यह रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) मापन सिस्टम को सपोर्ट करता है. इस काम में उपकरणों की डिलीवरी, इंस्टॉलेशन और कॉन्फिगरेशन करना है, साथ ही तीन साल की वारंटी देनी है.
कंपनी की Annual Sales 167 करोड़ रुपये है, इसलिए यह 8 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट बड़ा नहीं है. कंपनी का कहना है कि इस प्रोजेक्ट को अच्छे से पूरा करने से भविष्य में भारतीय नौसेना के साथ और मौके मिल सकते हैं, क्योंकि डिफेंस सेक्टर में अनुभव और प्रदर्शन बहुत मायने रखता है.
नॉन-आरएफ इन्फ्रास्ट्रक्चर क्या है?
नॉन-आरएफ इन्फ्रास्ट्रक्चर वह सिस्टम है जो आरएफ मापन सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है. आरएफ सिस्टम का उपयोग नौसेना रेडियो सिग्नल और रडार सिस्टम की जांच के लिए करती है. नॉन-आरएफ इन्फ्रास्ट्रक्चर में बिजली वितरण, ग्राउंडिंग और शील्डिंग, कूलिंग सिस्टम, स्ट्रक्चर्ड केबलिंग, Structural सेटअप और कंट्रोल सिस्टम शामिल होता है. ये सिस्टम यह सुनिश्चित करते हैं कि आरएफ उपकरण सही, सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से काम करें. यह अपग्रेड नौसेना की इलेक्ट्रॉनिक युद्ध और Communication Capabilities को बेहतर बनाने का हिस्सा है.
Interim dividend की घोषणा
कंपनी ने FY26 के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड 1 रुपये प्रति शेयर घोषित किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 थी. खास बात यह है कि प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप ने इस डिविडेंड को लेने से मना कर दिया था. साहना सिस्टम 12 जून 2023 को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई थी. IPO में शेयर की कीमत 135 रुपये थी. अब शेयर की कीमत 1,440 रुपये है, यानी 871% का रिटर्न. दो साल में कंपनी ने निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया है.
ये भी पढ़ें- निवेशकों की लगी लॉटरी, इस स्टॉक ने एक महीने में दिया 52 फीसदी रिटर्न, ऑटो सेक्टर से जुड़ी है कंपनी
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

इस PSU स्टॉक को मिला 143 करोड़ का सुपर कॉन्ट्रैक्ट, एक हफ्ते में दूसरा सरकारी प्रोजेक्ट; शेयरों पर रखें नजर

जेन स्ट्रीट विवाद के बीच उदय कोटक ने उठाए बाजार की संरचना पर सवाल, डेरिवेटिव्स के खेल से चेताया

सोमवार को इस मल्टीबैगर स्टॉक पर रहेंगी सबकी निगाहें, कंपनी के शेयरों में आ सकती है तेजी; जानें क्यों
