Ather Energy IPO: इस दिन होने जा रही लिस्टिंग, GMP ने भरी उड़ान- जानें कितना दे सकता है मुनाफा
Ather Energy का IPO कब लिस्ट होने जा रहा है, क्या है इस आईपीओ का ताजा जीएमपी, इसे कितना सब्सक्रिप्शन मिला. यहां जानें Ather IPO से जुड़ी हर डिटेल. साथ ही बताएंगे कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस...

Ather Energy IPO: एथर एनर्जी लिमिटेड का IPO 28 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक बोली लगाने के लिए खुला था. पिछले दिनों यानी 2 मई को इसका अलॉटमेंट भी फाइनल कर लिया गया है और 6 मई 2025 को इसकी संभावित लिस्टिंग हो सकती है. इसके शेयर NSE और BSE पर ट्रेडिंग के लिए आ सकते हैं. चलिए जानते हैं क्या है IPO का GMP…
कब हो सकती है लिस्टिंग?
Ather Energy के IPO की लिस्टिंग 6 मई को हो सकती है.
Ather Energy IPO की डिटेल्स
- यह आईपीओ 2,981.06 करोड़ रुपये का है. इसमें दो हिस्से हैं, 8.18 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं. OFS के जरिए 1.11 करोड़ शेयर निवेशकों द्वारा बेचे जा रहे हैं.
- शेयर का प्राइस बैंड 304 रुपये से 321 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा गया है.
- इस इश्यू के लिए जो लीड मैनेजर्स हैं वो हैं: Axis Capital Limited, HSBC Securities & Capital Markets Pvt Ltd, JM Financial Limited, Nomura Financial Advisory और Securities (India) Pvt Ltd.
- Registrar की भूमिका में Link Intime India Private Ltd है
Allotment स्टेटस कैसे चेक करें?
NSE:
- NSE का IPO अलोटमेंट स्टेटस वेबसाइट पर जाएं
- इंक्विटी और SME IPO Bid डिटेल्स चुनें
- सिंबल में Ather चुनें
- अपना PAN नंबर और एप्लिकेशन नंबर डालें
- Submit पर क्लिक करें
BSE:
- BSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- Issue type में “equity” चुनें
- Issue name में “Ather Energy Limited” चुनें
- अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN नंबर डालें
- Captcha भरें और “Search” पर क्लिक करें
कितना सब्सक्रिप्शन मिला?
कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन |
---|---|
QIBs | 1.70 गुना |
गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs) | 0.66 गुना |
RIIs | 1.78 गुना |
कर्मचारी | 5.43 गुना |
कुल | 1.43 गुना |
Ather Energy IPO GMP
5 मई 2025 को Ather का अनुमानित GMP 7 रुपये था. इसका मतलब है कि 321 रुपये की कीमत वाला शेयर 328 रुपये पर लिस्ट हो सकता है, ये 2.18 फीसदी का गेन है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

आज से खुल रहा है इस ज्वेलरी कंपनी का IPO, पैसा लगाने से पहले चेक कर लें GMP में कितना है दम

BMW Ventures ने फिर खटखटाया IPO का दरवाजा, 2.34 करोड़ शेयर होंगे जारी, जानें क्या करती है कंपनी

IPO मार्केट में नई उम्मीद! SME शेयरों की होगी धूम, दो नए इश्यू होंगे ऑफर वहीं 4 की होगी लिस्टिंग; देखें लिस्ट
