सोने की कीमतों में जबरदस्‍त उछाल; दिल्‍ली, लखनऊ और पटना के जानें रेट

मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई. दिल्ली सहित पटना और लखनऊ में सोने के साथ चांदी के भाव में तेजी आई. कई जगहों पर सोने ने 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का भाव भी पार कर लिया है. जानें क्या है नया भाव.

सोने के भाव में फिर आई तेजी Image Credit: @Money9live

Gold Rate in Delhi Lucknow and Patna: देशभर में सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है. दिल्ली में सोने की कीमत में 2400 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई. राजधानी के अलावा लखनऊ में सोने की कीमत ने 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकडे़ को पार कर दिया है. इससे इतर पटना में सोने और चांदी के दाम शतक के काफी करीब पहुंच चुके हैं. यह तेजी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते तनाव और चीन में मार्केट खुलने के साथ खरीदारी बढ़ने के चलते देखी जा रही है. खास बात यह रही कि लखनऊ में 24 कैरेट सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच गया, वहीं पटना में भी दामों ने नया रिकॉर्ड बनाया.

दिल्ली में क्या है सोने का भाव?

ऑल इंडिया सर्राफा बाजार के मुताबिक, दिल्ली में सोने की कीमत में 2,400 रुपये प्रति ग्राम की उछाल के बाद कीमत 99,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच चुका है. सोमवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 97,350 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इसी के साथ चांदी के भाव में भी 1800 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया है जिसके बाद वह 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुका है.

लखनऊ सर्राफा बाजार का हाल

लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन की ओर से जारी ताजा रेट के मुताबिक, मंगलवार 6 मई 2025 को 24 कैरेट सोना 1,00,100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. वहीं 22 कैरेट सोना 96,400 रुपये और 18 कैरेट सोना 86,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. चांदी की बात करें तो उसका रेट 1,00,500 रुपये प्रति किलो हो गया है जो कि पिछले हफ्तों की तुलना में काफी ज्यादा है. सभी दरों में जीएसटी, मेकिंग चार्ज और हॉलमार्किंग शुल्क अलग से जुड़ेंगे. यानी इनके जुड़ने के बाद कीमत और बढ़ जाएगी.

पटना में भी सोना-चांदी ने बनाए रिकॉर्ड

राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में भी मंगलवार को सोना और चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. यहां 24 कैरेट सोना 97300 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा यानी 9730 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया. 22 कैरेट सोना बिना जीएसटी के 9050 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना 7450 रुपये प्रति ग्राम में बिक रहा है. जबकि ऑर्नामेंटल परचेज रेट्स क्रमश: 8800 और 7200 रुपये प्रति ग्राम तक हैं.

प्रकाररेट (₹ प्रति ग्राम)
24 कैरेट₹9730
22 कैरेट ऑरनामेंटल सेल₹9050
22 कैरेट ऑरनामेंटल परचेज₹8800
18 कैरेट ऑरनामेंटल सेल₹7450
18 कैरेट ऑरनामेंटल परचेज₹7200
सोने की कीमत

सोने के साथ पटना में चांदी का रेट भी बढ़ा है. मंगलवार को 9999 फाइन सिल्वर का रेट 97000 रुपये प्रति किलो रहा. वहीं हॉलमार्क चांदी की कीमत 94 रुपये प्रति ग्राम (सेल) और 91 रुपये प्रति ग्राम (परचेज) दर्ज की गई. ऑर्नामेंटल चांदी की रेट 92 रुपये प्रति ग्राम (सेल) और 89 रुपये प्रति ग्राम (परचेज) रही. यह सभी दरें 3 प्रतिशत जीएसटी के बगैर बताया गया है.

प्रकाररेट
फाइन सिल्वर सेल₹97000 प्रति किलोग्राम
हॉलमार्क्ड ऑरनामेंटल सेल₹94.00 प्रति ग्राम
हॉलमार्क्ड ऑरनामेंटल परचेज₹91.00 प्रति ग्राम
ऑरनामेंट्स सिल्वर सेल₹92.00 प्रति ग्राम
ऑरनामेंट्स सिल्वर परचेज₹89.00 प्रति ग्राम
चांदी की कीमत

ये भी पढ़ें- 7 मई को 244 जिलों मे होगी मॉक ड्रिल, सायरन बजते ही आपको करने होंगे ये काम