अडानी ग्रुप की इस कंपनी को यूपी से मिला बड़ा ऑर्डर, बिजली सप्लाई का हुआ एग्रीमेंट, फोकस में रहेंगे शेयर
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने मंगलवार को अडानी पावर लिमिटेड से 25 वर्षों तक 1,600 मेगावाट बिजली खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. यह समझौता अक्टूबर 2024 की बिडिंग प्रक्रिया के तहत हुआ है और प्लांट के 2030-31 तक चालू होने की उम्मीद है.

UP Govt and Adani Group: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें प्रदेश के विकास से जुड़े 11 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. उन्हीं में से एक मंजूरी अडानी पावर लिमिटेड से बिजली खरीद समझौता भी है. कैबिनेट ने 25 साल की अवधि में 1,600 मेगावाट बिजली की सप्लाई के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) और अडानी पावर लिमिटेड (APL) के बीच पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है. एपीएल ने अक्टूबर 2024 में आयोजित कॉम्पिटिटिव बिडिंग प्रक्रिया से यह बोली हासिल की थी.
कंपनी ने क्या कहा?
उत्तर प्रदेश ने राज्य में स्थापित किए जाने वाले 1,600 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट से बिजली प्राप्त करने के लिए टेंडर जारी की थी. इस साल, फरवरी में अडानी ग्रीन एनर्जी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडानी सौर ऊर्जा (LA) लिमिटेड ने एनर्जी स्टोरेज कैपेसिटी के लिए यूपीपीसीएल से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था. रेगुलेटरी फाइलिंग में अडानी ग्रीन एनर्जी ने कहा, “अडानी सौर ऊर्जा (LA) लिमिटेड, पूरी तरह से स्वामित्व वाली कंपनी को पंप हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट से 1,250 मेगावाट एनर्जी स्टोरेज कैपेसिटी की खरीद के लिए उत्तर प्रदेश कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) से लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) मिला है.”
क्या हुआ है एग्रीमेंट?
अडानी पावर 800-800 मेगावाट की दो थर्मल प्रोजेक्ट को स्थापित करेगी. यह प्रोजेक्ट, पनौरा पीएसपी, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित होगी. ये एग्रीमेंट 25 साल के लिए किया गया है. अडानी पावर का प्लांट साल 2030-31 तक शुरू होने की उम्मीद है. इस बीट अडानी पावर ने बेहतर EBITDA और कम वित्तीय लागत के कारण वित्त वर्ष 2025 में कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) में 21.4 फीसदी की तेजी दर्ज की जो वित्त वर्ष 2024 में 11,470 करोड़ रुपये की तुलना में 13,926 करोड़ रुपये रहा था. इस अपडेट का असर अडानी पावर के शेयर पर बुधवार, 7 मई को दिख सकता है.
क्या है शेयर का हाल?
कंपनी के शेयर मंगलवार, 6 मई को 536.05 रुपये पर कारोबार करते हुए लाल निशान के साथ बंद हुआ. इस दौरान कंपनी का शेयर 3.67 फीसदी गिरा था. यानी एक कारोबारी सत्र में कंपनी के निवेशकों को 20.40 रुपये प्रति शेयर का नुकसान हुआ. हालांकि पिछले 1 महीने में अडानी पावर ने अपने निवेशकों को 16.21 फीसदी का मुनाफा दिया है.
ये भी पढ़ें- सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल; दिल्ली, लखनऊ और पटना के जानें रेट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

India-UK FTA: ब्रिटेन को भारत का 99% निर्यात होगा टैरिफ फ्री, इनको मिलेगा फायदा, विदेशी शराब होगी सस्ती

India-UK FTA: भारत और ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर सहमत, पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक समझौता

सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल; दिल्ली, लखनऊ और पटना के जानें रेट
