Gemini AI और Android XR के नाम रहेगा Google I/O 2025 का मंच, अलग से होगा Android इवेंट

Google I/O 2025 इस बार बड़ा बदलाव लेकर आ रहा है। Android 16 की घोषणाएं अब मुख्य इवेंट से हटाकर 13 मई को The Android Show में की जाएंगी, जबकि 20–21 मई को होने वाला मुख्य इवेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, Gemini AI और Android XR पर केंद्रित रहेगा।

गूगल इवेंट Image Credit: @Money9live

Google I/O 2025 Event: गूगल I/O 2025 इस साल तकनीकी दुनिया के सबसे अहम डेवलपर कॉन्फ्रेंस में से एक माना जा रहा है. आमतौर पर इस इवेंट में Android से जुड़ी बड़ी घोषणाएं होती हैं, लेकिन इस बार कंपनी ने अपने कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है. Android की सभी घोषणाएं अब मुख्य I/O इवेंट से हटाकर 13 मई को होने वाले एक अलग इवेंट, The Android Show में की जाएगी. यह बदलाव इस बात का संकेत है कि गूगल अब अपनी तकनीकों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को सबसे ऊपर रख रहा है. गूगल I/O 2025 अब मुख्य रूप से Gemini AI, Android XR, और AI इंटीग्रेशन पर केंद्रित रहेगा.

कब और कहां होगा Google I/O 2025

मुख्य इवेंट की तारीखें 20-21 मई 2025 है. कीनोट शुरू होने का समय 20 मई को सुबह 10 बजे (पैसिफिक टाइम) होगा. और ये इवेंट शोरलाइन एम्फीथिएटर, माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया (गूगल हेडक्वार्टर) में होने वाला है. बाकी लोग इसे लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स Google I/O की आधिकारिक वेबसाइट, YouTube (Google Developer चैनल) या Google Developer ऐप (रजिस्टर्ड डेवलपर्स के लिए) के जरिये देख सकते हैं. इस कार्यक्रम में कीनोट्स, तकनीकी सेशन्स, वर्कशॉप्स और एक्सपर्ट टॉक शामिल होंगी. कुछ सेशन लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे जबकि कुछ ऑन-डिमांड होंगे.

Android Show 2025

Android से जुड़ी सभी घोषणाएं इस बार मुख्य I/O इवेंट से अलग होंगी. The Android Show: I/O Edition नामक यह इवेंट 13 मई को सुबह 10 बजे होगा, जहां Android 16 से जुड़ी जानकारियां साझा की जाएगी. इससे इतर उम्मीद की जा रही है कि इवेंट में Android 16 का लॉन्च टाइमलाइन, नए फीचर्स और Pixel-एक्सक्लूसिव अपडेट, Android XR से जुड़े डेवलपमेंट की घोषणा भी हो सकती है.

Android 16: क्या होगा खास?

Android 16 इस बार अपने फास्ट रिलीज शेड्यूल के चलते चर्चा में है. अब तक इसके चार बीटा वर्जन जारी हो चुके हैं. जल्द ही यह Platform Stability स्टेज में पहुंचेगा जहां फीचर्स फाइनल हो जाते हैं और केवल बग फिक्स किए जाते हैं. इसके मुख्य फीचर्स के रूप में नया और बेहतर यूजर इंटरफेस, प्राइवेसी और सिक्योरिटी में सुधार, सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट, फोल्डेबल और बड़े स्क्रीन डिवाइस के लिए ऑप्टिमाइजेशन शामिल है.

ये भी पढ़ें- साइबर सिक्योरिटी कोर्स के नाम पर फ्रॉड, इंजीनियर से 1.86 लाख की ठगी, जानें कैसे करें बचाव