पहलगाम हमले के बाद साइबर वॉर कर रहा पाकिस्तान, सेना के सिस्टम तक पहुंची जासूसी; भारत सतर्क
भारत की सुरक्षा केवल सीमा पर ही नहीं, अब डिजिटल मोर्चे पर भी चुनौतियों का सामना कर रही है. हाल ही की कुछ घटनाओं ने साइबर सुरक्षा को लेकर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह महज संयोग है या कोई गहरी साजिश? जानिए विस्तार से.

Pakistan Cyber Attack: भारत पाकिस्तान की लड़ाई अब सिर्फ सरहदों तक सीमित नहीं है साइबर स्पेस में भी जंग छिड़ चुकी है. हाल ही में भारतीय सेना से जुड़े कई शैक्षणिक और रक्षा संस्थानों की वेबसाइट्स पर हैकिंग के गंभीर प्रयास हुए हैं. इनमें सेना के पब्लिक स्कूल, नर्सिंग कॉलेज और यहां तक कि एक रक्षा मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम भी शामिल है. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्कता और सख्ती दोनों बढ़ा दी है.
शैक्षणिक संस्थानों पर सबसे पहले हमला
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी के अधीन आने वाले आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) नागरोटा और एपीएस सुंजवां की वेबसाइट्स हैक हो गईं, जो सोमवार शाम तक बंद रहीं. इससे पहले, 25 अप्रैल को जालंधर छावनी स्थित आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की वेबसाइट को भी ‘TEAM INSANE PK’ नामक हैकर ग्रुप ने निशाना बनाया और उस पर भड़काऊ संदेश और चित्र अपलोड किए.
मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस (MP-IDSA) पर तथाकथित पाकिस्तान साइबर फोर्स ने 10GB डेटा चोरी का दावा किया, जिसमें 1600 से अधिक यूजर्स की जानकारी होने का आरोप लगाया गया. हालांकि, संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों ने ANI से बातचीत में इस दावे को पूरी तरह खारिज किया.
रक्षा पीएसयू वेबसाइट की जांच जारी
आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड (AVNL) की वेबसाइट को सुरक्षा ऑडिट के लिए ऑफलाइन कर दिया गया है. पाकिस्तान साइबर फोर्स द्वारा साझा की गई एक तस्वीर में वेबसाइट का इंडियन टैंक हटाकर पाकिस्तानी टैंक लगाया गया था, जिसमें लिखा गया- “Your security is illusion. MES data owned.”
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इस बीच, ‘Internet of Khilafah’, ‘HOAX1337’, और ‘National Cyber Crew’ जैसे ग्रुप्स ने सेना से जुड़े अन्य संस्थानों को भी निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन भारतीय एजेंसियों ने समय रहते इन्हें नाकाम कर दिया.
यह भी पढ़ें: बासमती चावल, कपड़े और बिजली को तरसेगा पाकिस्तान, भारत का सिंधु नदी पर मेगा एक्शन
ET ने अपने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि साइबर स्पेस की लगातार निगरानी की जा रही है और सेना की डिजिटल सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा है. रक्षा मंत्रालय से जुड़े सभी संस्थानों को अलर्ट पर रखा गया है और भविष्य में ऐसे हमलों से निपटने के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है.
Latest Stories

हैक हो सकती है बिटकॉइन ब्लॉकचेन! शट डाउन का भी खतरा, जानें कितने फीसदी चांस?

गेमिंग की दुनिया में भी हो रहे हैं स्कैम, जानें पूरा मामला; ऐसे रखें अपने बच्चों को सेफ

ये हैं 5000 रुपये से कम के स्मार्ट फीचर फोन, UPI से लेकर फेसबुक तक के मिल रहे फीचर्स
