20000 रुपये में मिल रहे हैं 256GB स्टोरेज वाले दमदार 5G स्मार्टफोन, स्टाइल और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बो

बजट में दमदार स्मार्टफोन तलाश रहे हैं? अब 20,000 रुपये के अंदर भी वो सभी फीचर्स मिल रहे हैं जो पहले सिर्फ प्रीमियम फोन्स में होते थे. चाहे कैमरा हो या स्टोरेज या फिर स्टाइल. सब कुछ है खास. पर कौन-से मॉडल हैं सबसे आगे? जानिए पूरी लिस्ट और तुलना.

दमदार फोन सस्ते मे्ं Image Credit: apple

भारत में अब 20,000 रुपये के बजट में भी ऐसे स्मार्टफोन मिल रहे हैं, जो न सिर्फ स्टाइलिश दिखते हैं, बल्कि स्पेस, कैमरा और प्रोसेसिंग पावर के मामले में भी किसी फ्लैगशिप से कम नहीं हैं. खास बात यह है कि इन सभी फोन्स में आपको 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिससे स्पेस की दिक्कत हमेशा के लिए खत्म हो जाती है. इस बजट में अब ऐसे फोन्स शामिल हो गए हैं, जो दमदार कैमरा (OIS सहित), हाई रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं. आइए जानते हैं इस महीने के टॉप 5 स्मार्टफोन्स जो इस प्राइस रेंज में परफेक्ट साबित हो सकते हैं.

Nothing Phone (2a): ट्रांसपेरेंट डिजाइन और Glyph लाइट्स के साथ स्टाइलिश परफॉर्मर

18,999 रुपये की कीमत में 256GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ आने वाला Nothing Phone (2a) इस सेगमेंट का सबसे स्टाइलिश फोन है. इसमें Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर, 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले (120Hz रिफ्रेश रेट), 50MP + 50MP डुअल कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है. 5000mAh की बैटरी और 45W चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है (चार्जर अलग से खरीदना होगा).

Realme P2 Pro 5G: दमदार चार्जिंग के साथ स्टनिंग कर्व्ड डिस्प्ले

12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ ये फोन 18,999 रुपये में शानदार डील है. Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर, 6.7-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले, 50MP OIS कैमरा और 80W SuperVOOC चार्जिंग इसे परफेक्ट ऑलराउंडर बनाते हैं.

Motorola G85 5G: स्टॉक एंड्रॉयड और Sony सेंसर के साथ बढ़िया विकल्प
₹19,999 में मिलने वाला यह फोन Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। 50MP Sony सेंसर कैमरा, 5000mAh बैटरी और pOLED डिस्प्ले इसको खास बनाते हैं.

Samsung Galaxy M35 5G: ब्रांड वैल्यू के साथ पावरफुल बैटरी

19,499 रुपये में Samsung का यह फोन 6000mAh बैटरी, Exynos 1380 चिप, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इसका Super AMOLED डिस्प्ले और One UI इंटरफेस ब्रांड प्रेमियों को आकर्षित करेगा.

यह भी पढ़ें: Blinkit-Zepto समेत क्विक कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ छिड़ा महासंग्राम, इस तारीख को CAIT करेगा सम्मेलन

iQOO Z10x 5G: बड़ी बैटरी और Android 15 के साथ बजट फ्रेंडली चॉइस

16,499 रुपये में आने वाला यह फोन 6500mAh बैटरी, Dimensity 7300 प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑफर करता है. Android 15 और तीन साल की सिक्योरिटी अपडेट इसकी खासियत हैं.

अगर आप भी 20,000 रुपये के अंदर बेस्ट 5G फोन की तलाश कर रहे हैं, तो ये स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट डील साबित हो सकते हैं.