Zerodha के नाम पर WhatsApp और Telegram से हो रही ठगी, आप भी हो जाएं सतर्क, जानें कैसे बचें
इन दिनों सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से साइबर अपराधियों ने निवेशकों को ठगने की एक नई विधि ईजाद की है. पहले वे हाई रिटर्न का लालच देकर निवेशकों को WhatsApp, Instagram या Telegram ग्रुप में जोड़ते हैं. उसके बाद विश्वसनीय ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का नाम लेकर उनसे निवेश करने की सलाह दी जाती है. निवेशक राशि तो भेज देते हैं, लेकिन मुनाफा वापस नहीं मिल पाता क्योंकि उनसे प्लेटफॉर्म शुल्क और टैक्स के नाम पर भारी रकम देनी पड़ती है.

साइबर क्रिमिनल हर दिन लोगों को ठगने का एक नया तरीका ईजाद कर रहे हैं. इन दिनों इस एवर इवॉल्विंग इंडस्ट्री में सोशल मीडिया के जरिए निवेशक को पहले किसी इन्वेस्टमेंट ग्रुप में जोड़ा जता है. फिर पहले एक-दो दिन में इंवेस्टर्स को हाई रिटर्न भी दिया जाता है. इससे निवेशक और अधिक निवेश करते हैं. जब इन्वेस्टर अपनी रकम वापस लेना चाहते हैं, तो उनसे टैक्स और प्लेटफॉर्म फी के नाम पर मोटी रकम की मांग की जाती है. आइए समझते हैं कि स्कैमर कैसे निवेशकों को झांसे में लेते हैं और आपकी जीवन भर की पूंजी को स्वाहा कर देते हैं साथ ही इससे कैसे बचा जाए.
हैदराबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले में 70 लाख रुपये से अधिक खो दिए. साइबर जालसाजों ने अपने आपको उनके सामने Zerodha के प्रतिनिधि के रूप में पेश किया. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता से सबसे पहले व्हाट्सएप के माध्यम से हनन डेलवी और इशिता पॉल ने संपर्क किया था. जालसाजों ने उन्हें एक वेब लिंक के माध्यम से जेरोधा ट्रेडिंग एप्लिकेशन होने का दावा करते हुए इंस्टॉल करने के लिए राजी किया.
30 अप्रैल से 26 मई के बीच पीड़िता ने घोटालेबाजों की ओर से उपलब्ध कराए गए खातों में कुल 72.55 लाख रुपये ट्रांसफर किया. विश्वास हासिल करने के लिए जालसाजों ने 14 मई को पीड़िता के खाते में 1.73 लाख रुपये जमा किए. ट्रांजैक्शन करते समय यह दावा किया गया कि यह उनका प्रोफिट है. हालांकि, जब पीड़िता ने बाद में 15 लाख रुपये निकालने का प्रयास किया, तो उन्हें बताया गया कि उनके खाते में 2.19 करोड़ रुपये का लाभ जमा हुआ है, लेकिन इसे एक्सेस करने के लिए उन्हें 43.93 लाख रुपये टैक्स पेमेंट के रूप में देने होंगे. इसके बाद वे जीरोधा के ऑफिस पहुंचे. वहां पता चला कि जिस एप और अकाउंट में वे निवेश कर रहे थे, वे फर्जी है. यह तो मात्र एक उदाहरण है. ऐसे कई निवेशक हैं, जो किसी ना किसी सोशल मीडिया ग्रुप में जुड़कर अपनी जीवन भर की कमाई को स्कैमर के हाथ कर देते हैं.
Zerodha के ग्राहक हो रहें शिकार
गृह मंत्रालय ने Zerodha का एक वीडियो शेयर करते हुए निवेशकों को सचेत किया है. इस स्कैम में पहले आपको एक WhatsApp ग्रुप में ऐड किया जाता है, जिसमें हजारों लोग होते हैं. यह लोग खुद को प्रोफेशनल ट्रेडर और Zerodha से जुड़े खास इन्वेस्टमेंट एडवाइजर बताते हैं. कुछ ही दिनों में वो आपको मार्केट टिप्स देना शुरू कर देते हैं और बड़े प्रॉफिट वाले ट्रेड के स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हैं. सब कुछ इतना आसान और शानदार लगता है कि बस इनके बताए स्टेप्स फॉलो करो और पैसा अपने आप बढ़ता जाएगा. लेकिन सच्चाई यह है कि यह एक बहुत बड़ी फ्रॉड है. यह सब कुछ प्रॉपर प्लान के साथ किया जाता है. सबसे पहले कोई अनजान व्यक्ति आपको WhatsApp, Instagram या Telegram पर मैसेज करता है और कहता है कि वो एक सक्सेसफुल ट्रेडर है या Zerodha के स्पेशल क्लाइंट्स के साथ काम करता है. Zerodha ने बताया कि दो नाम बार-बार सामने आए हैं. जय कुमार वर्मा और इशिता पॉल. इसी इशिता पॉल ने ही हैदराबाद निवेशक को भी ठगा थी. इसके बाद यह लोग आपको एक ग्रुप में जोड़ते हैं. जहां रोज 20 से 30 फीसदी प्रॉफिट वाले फेक ट्रेड्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए जाते हैं.
यह भी पढें: एयरलाइन से रिफंड क्लेम के नाम पर साइबर ठगी, दिल्ली से चल रहा था गोरखधंधा, आप भी हो जाएं अलर्ट
फेक काइट ऐप से हो रही धोखाधड़ी
सारे स्कैम्स के पैटर्न लगभग एक जैसे ही होते हैं. बस नाम बदलते रहते हैं. लेकिन यहां चौंकाने वाली बात यह है कि इन्होंने एक फेक काइट ऐप बनाया है, जो दिखने में बिल्कुल Zerodha के काइट ऐप जैसा ही लगता है. जब आप इसमें पैसा डालते हैं तो यह आपको फर्जी प्रॉफिट्स दिखाते हैं. सच्चाई यह है कि आपका पैसा किसी असली ट्रेडिंग अकाउंट में नहीं जाता. वो सीधे इन स्कैमर्स के पास चला जाता है.
निवेशक पैसे निकालने की कोशिश करते हैं, तो स्कैमर यह पैसे विथड्रॉल करने से पहले मार्केट रेगुलेशन फी और टैक्स रिक्वायरमेंट्स के नाम पर भारी भरकम पेमेंट पे करने को कहते हैं. यह स्कैमर्स अक्सर नए इन्वेस्टर्स को निशाना बनाते हैं. जो लोग जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन ट्रेडिंग की गहराई से समझ नहीं रखते. Zerodha ने जैसे ही यह स्कैम्स देखा तुरंत इन फर्जी वेबसाइट को हटाने की कोशिश की. पर ध्यान रहे यह सिर्फ Zerodha के नाम पर ही नहीं बल्कि कई और बड़ी कंपनी के नाम पर भी हो रहा है.
इन स्टेप को फॉलो करके अपने आपको सुरक्षित करें.
सबसे पहले अगर आप नहीं चाहते कि कोई अनजान व्यक्ति आपको WhatsApp ग्रुप में जोड़े तो WhatsApp खोलें.
- सेटिंग्स पर जाएं.
- फिर प्राइवेसी पर क्लिक करें.
- फिर ग्रुप्स पर और यहां से चुनिए माय कांटेक्ट्स या फिर माय कांटेक्ट्स एक्सेप्ट. अगर आप सबको ब्लॉक करना चाहते हैं, तो सभी कांटेक्ट्स को सेलेक्ट करें.
इससे होगा यह कि अब कोई भी आपको आपकी मर्जी के बिना किसी भी ग्रुप में ऐड नहीं कर पाएगा. अगर कोई अनजान व्यक्ति सोशल मीडिया पर इन्वेस्टमेंट की सलाह दे रहा है तो सावधान रहें. अगर कोई आपको गारंटीड रिटर्न्स जैसे 20 फीसदी हर महीने देने का वादा कर रहा है तो उससे सतर्क रहें. अगर कोई आपको तुरंत पैसा इन्वेस्ट करने बोल रहा है तो मत करो. अगर पैसा किसी पर्सनल अकाउंट में डालने को कहा जाए तो ना करें. अगर कोई ऐसा दावा करता है कि वह जीरोधा या किसी अन्य ट्रडिंग प्लेटफॉर्म से है तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर वेरीफाई करें. सतर्क रहें, पैसे दोगुनी करने की जल्दबाजी में जीवन भर की कमाई को स्वाहा ना कर दें. जागरूक रहें.
यह भी पढ़ें – 1 जुलाई से ये 8 नियम होंगे चेंज, आपकी जेब पर होगा सीधा असर; ट्रेन टिकट से लेकर ATM तक हैं शामिल
Latest Stories

‘RailOne’ ऐप लॉन्च, टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन ट्रैकिंग और PNR स्टेटस तक; अब सब कुछ एक ही जगह

iOS यूजर्स के लिए खुशखबरी! WhatsApp पर जल्द मिलेगा मल्टी-अकाउंट फीचर; जानें डिटेल में

Facebook आपके फोन गैलरी में लगा रहा सेंध, आपके फोटोज से करता है अपने AI को ट्रेन; जानें कैसे बचें
