IDBI बैंक की लगी लॉटरी, बनेगा प्राइवेट, निवेशकों ने कमाए 14,214 करोड़, असली गेम बाकी!
सरकार जल्द ही IDBI बैंक को प्राइवेट बैंक में बदलने की तैयारी में है. वर्तमान में सरकार और LIC मिलकर IDBI बैंक में 95 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं। इसमें से 60.72 फीसदी हिस्सा बिक्री के लिए तय किया गया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने शानदार रैली की है. जिसके बाद निवेशकों के दौलत में जोरदार इजाफा हुआ है.

IDBI Bank: बीते एक हफ्ते में IDBI बैंक के शेयरों में गजब की तेजी देखने को मिली है. हालांकि इस दौरान बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा. इस तरह के बाजार में IDBI बैंक के शेयर एक हफ्ते में 13 फीसदी से ज्यादा की रैली कर चुके हैं. जिससे निवेशकों को खूब फायदा हुआ है. इस दौरान निवेशकों की दौलत में 14,214.70 रुपये का इजाफा हुआ है. सरकार अब IDBI बैंक को पूरी तरह प्राइवेट बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है. इस कदम के साथ सरकार और LIC की IDBI बैंक में कुल 60.72 फीसदी हिस्सेदारी प्राइवेट हाथों में सौंपने सकती है.
क्या है मामला?
वर्तमान में सरकार और LIC की IDBI बैंक में संयुक्त रूप से करीब 95 फीसदी हिस्सेदारी है. इसमें से सरकार और LIC मिलकर 60.72 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकते हैं. जिसमें से सरकार की 30.48 फीसदी हिस्सेदारी और LIC की 30.24 फीसदी हिस्सेदारी शामिल है. इसके साथ ही, बैंक का मैनेजमेंट कंट्रोल भी खरीदार को सौंपा जाएगा, जिसके बैंक प्राइवेट बैंक बन जाएगा.
सरकार को मिलेगी बड़ी रकम
इस डील से सरकार को 40,000 से 50,000 करोड़ रुपये तक की आय होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा बाजार उतार-चढ़ाव से डील की प्रक्रिया पर असर नहीं पड़ेगा और समयसीमा के अनुसार ही सब कुछ आगे बढ़ेगा.
IDBI बैंकों के शेयरों का हाल
- 1 जुलाई को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 104.85 रुपये था.
- बीते एक हफ्ते में इसमें 13.24 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी.
- एक साल में शेयर ने 24 फीसदी की तेजी दिखाई है.
- वहीं, 5 साल में 128 फीसदी की रैली की है.

अब तक क्या हुआ?
- जनवरी 2023 में DIPAM (Department of Investment and Public Asset Management) को IDBI में निवेश के लिए कई एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) मिले थे.
- मार्च 2025 तक Share Purchase Agreement पर बातचीत लगभग पूरी हो चुकी थी.
- पहले मई-जून 2025 में बिडिंग की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन अब सितंबर 2025 तक इसे आमंत्रित किए जाने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- मामूली तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 90 अंक चढ़ा, सरकारी बैंकों के शेयरों में रैली; FMCG स्टॉक टूटे
बैंक का प्रदर्शन कैसा रहा?
- IDBI बैंक ने हाल ही में चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी किए, जो काफी मजबूत रहे थे.
- कंपनी ने 2,051 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल से 26 फीसदी ज्यादा है.
- वहीं कंपनी की 9,035 करोड़ की टोटल इनकम रही, जो पिछले साल के 7,887 करोड़ रुपये से अधिक है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयरों में आएगी तूफानी तेजी! मोतीलाल ओसवाल ने दिया नया टारगेट

Paras Defence को फ्रांस से मिला बड़ा ऑर्डर, 30 एंटी-ड्रोन सिस्टम खरीदेगी CERBAIR; फोकस में रहेंगे शेयर

गोल्ड की तरह XRP जमा कर रहे बैंक, टॉप डेवलपर का दावा भाव 2 से 20,000 डॉलर पहुंचेगा, ये बताई वजह
