अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के तहत भारत ने रखा जीरो टैरिफ प्रस्ताव, स्टील, ऑटो और फार्मा को फायदा
टैरिफ के मुद्दे पर भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से बात चल रही है. दोनों देश समझौते के बहुत करीब बताए जा रहे हैं. फिलहाल, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत ने स्टील, ऑटो और फार्मा सेक्टर में एक्सपोर्ट-इंपोर्ट पर शून्य टैरिफ का प्रस्ताव रखा है.

US President डोनाल्ड ट्रंप का रुख टैरिफ को लेकर नरम होता जा रहा है. वे इस मसले पर चीन से भी बात करने को राजी हो गए हैं. वहीं, भारत के साथ इस मुद्दे पर अमेरिका पहले से ही बात कर रहा है. दोनों देशों के शीर्ष नेता कई मौकों पर इस बात के संकेत दे चुके हैं कि एक व्यापार समझौते पर जल्द ही सहमति बन सकती है. इस बीच ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत ने अमेरिका के सामने एक प्रस्ताव रखा है, जिससे भारत की स्टील, ऑटो और फार्मा इंडस्ट्री को खासा फायदा मिल सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह प्रस्ताव भारतीय पक्ष ने रखा है, जो द्विपक्षीय व्यापार सौदे पर बातचीत में तेजी लाने के लिए अप्रैल के अंत में वाशिंगटन गए थे. माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक यह सौदा पूरा हो जाएगा.
क्या है भारत का प्रस्ताव?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक भारत-अमेरिकी व्यापार समझौते की बातचीत की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया है कि भारत की तरफ से अमेरिका के सामने स्टील, ऑटो और फार्मा इंडस्ट्री के लिए आयात-निर्यात पर शून्य के बदले शून्य टैरिफ रखने का प्रस्ताव रखा है. हालांकि, भारत ने यह पेशकश सीमित मात्रा के लिए की है. इसके तहत भारत अमेरिका से होने वाले आयात की एक सीमित मात्रा पर शून्य टैरिफ लगाएगा, इसके बाद मौजूदा दर से टैरिफ लगाया जाएगा.
JD Vance ने दिए थे संकेत
पिछले महीने 2 अप्रैल को जब ट्रंप ने टैरिफ प्लान का ऐलान किया, तो उस समय भारत पर 26 फीसदी की दर से टैरिफ लगाने की बात कही गई थी. हालांकि, इसे एक सप्ताह बाद 9 अप्रैल को रोक दिया गया. इसके बाद पिछले महीने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जब भारत आए, तो उन्होंने इस बात के संकेत दे दिए थे कि भारत के साथ अमेरिका चीन जैसा व्यवहार नहीं करेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि भारत सबसे पहले देशों में शामिल होगा, जिनके साथ अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंजाम देगा.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश नहीं चुका पा रहा बिजली का खर्च, बावजूद अडानी पावर ने बरकारर रखी है सप्लाई
Latest Stories

बांग्लादेश नहीं चुका पा रहा बिजली का खर्च, बावजूद अडानी पावर ने बरकारर रखी है सप्लाई

सस्ते लोन के लिए कीजिए थोड़ा और इंतजार, SBI Research ने कहा- RBI करेगा भारी कटौती

भूषण पावर डील पर सुप्रीम कोर्ट की तलवार, JSW Steel और बैंकों की उड़ी नींद, निवेशकों में डर का माहौल
