गेमिंग की दुनिया में भी हो रहे हैं स्कैम, जानें पूरा मामला; ऐसे रखें अपने बच्चों को सेफ
ऑनलाइन गेमिंग बच्चों और युवाओं के बीच बहुत फेमस है. लेकिन गुजरात में हुए एक बड़े घोटाले ने सबको चौंका दिया. इस घोटाले ने गेमिंग की चमक-दमक के पीछे भी छिपे खतरे को उजागर कर दिया हैं. ऐसे में आइए जानते है कि क्या है पूरा मामला. साथ ही आप इससे कैसे बचाव कर सकते है.

Online Gaming Scam: आजकल ऑनलाइन गेमिंग बच्चों और युवाओं के बीच बहुत फेमस है. लेकिन गुजरात में हुए एक बड़े घोटाले ने सबको चौंका दिया. इस घोटाले ने गेमिंग की चमक-दमक के पीछे भी छिपे खतरे को उजागर कर दिया हैं. ऐसे में आइए जानते है कि क्या है पूरा मामला. साथ ही आप इससे कैसे बचाव कर सकते है.
गेमिंग कॉइन का दिया जाता था लालच
गुजरात में एक संगठित ठगों के गिरोह ने इंस्टाग्राम के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाया. ये लोग इंस्टाग्राम पर आकर्षक विज्ञापन दिखाते थे. इसमें मुफ्त में गेमिंग कॉइन या इनाम देने का लालच दिया जाता था. खासकर बच्चे और युवा इन ऑफर्स की ओर आसानी से आकर्षित हो जाते थे. इन विज्ञापनों में एक फर्जी गेमिंग ऐप डाउनलोड करने को कहा जाता था. इस ऐप में खेलने के लिए कॉइन खरीदने पड़ते थे. इनकी कीमत असल में कुछ नहीं थी.
ये भी पढ़े: एक तवायफ की वजह से चला गया ‘कोहिनूर’, आज 3500 करोड़ रुपए कीमत, इस सीक्रेट जगह छुपाकर रखते थे मुगल
कानूनी कार्रवाई की देते थे धमकी
जब लोग इन कॉइन को खरीद लेते, तो स्कैमर्स और भी खतरनाक चाल चलते. वे यूजर्स को फोन करके डराते कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने “गलत” ऐप का इस्तेमाल किया. डर के मारे कई लोग और पैसे दे देते. इस तरह स्कैमर्स ने पूरे भारत में सैकड़ों लोगों से ठगी की और करीब 2 करोड़ रुपये लूट लिए.
ये भी पढ़े: बदलेगा 300 साल पुराने चांदनी चौक का ठिकाना ! जानें क्या है दिल्ली सरकार का प्लान
ऐसे रहें सेफ
गुजरात सीआईडी ने इस घोटाले का पर्दाफाश किया. उन्होंने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 2 करोड़ रुपये जब्त किए. अब इस मामले की जांच कई राज्यों में चल रही है. इससे बचने के लिए बच्चों को केवल Google Play Store या Apple App Store जैसे विश्वसनीय प्लेटफॉर्म से गेम डाउनलोड करने दें. मुफ्त कॉइन या इनाम के ऑफर अक्सर फर्जी होते हैं. बच्चों को ऐसे लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दें. पासवर्ड और जानकारी सुरक्षित रखें.
ये भी पढ़े: हेल्थ इंश्योरेंस के बढ़ते प्रीमियम से हैं परेशान, ऐसे घटाएं बोझ, ये 2 तरीके होंगे फायदेमंद
Latest Stories

हैक हो सकती है बिटकॉइन ब्लॉकचेन! शट डाउन का भी खतरा, जानें कितने फीसदी चांस?

ये हैं 5000 रुपये से कम के स्मार्ट फीचर फोन, UPI से लेकर फेसबुक तक के मिल रहे फीचर्स

20000 रुपये में मिल रहे हैं 256GB स्टोरेज वाले दमदार 5G स्मार्टफोन, स्टाइल और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बो
