पटना में कब बजेगा सायरन, किस समय होगा ब्लैकआउट, आ गई डिटेल; हो जाएं तैयार

पटना में बुधवार की शाम ब्लैकआउट किया जाएगा. ब्लैकआउट शाम 7 बजे से 7.10 तक रहेगा. यह जानकारी राजधानी के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने दी. उन्‍होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सिविल डिफेंस के नजरिये से देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी. इसमें बिहार के 6 जिले शामिल हैं. […]

पटना में मॉक ड्रिल और ब्‍लैकआउट की टाइमिंग Image Credit: money9live

पटना में बुधवार की शाम ब्लैकआउट किया जाएगा. ब्लैकआउट शाम 7 बजे से 7.10 तक रहेगा. यह जानकारी राजधानी के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने दी. उन्‍होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सिविल डिफेंस के नजरिये से देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी. इसमें बिहार के 6 जिले शामिल हैं. इसमें पूर्णिया प्रमंडल के जिले तथा पटना और बेगूसराय शामिल है. इसमें बेगूसराय टाउन और बरौनी भी शामिल हैं.

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि कल शाम 7:00 से लेकर 7:10 तक ब्लैकआउट की मॉक ड्रिल की जाएगी. इसमें लाइट ऑफ रहेगी. अगर कहीं कोई इमरजेंसी है तो उस जगह या भवन में खिड़की पर मोटा पर्दा लगा रहेगा. पूरे तरीके से लाइट बंद रहेगी. पटना जिले में ब्लैकआउट 10 मिनट का किया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे तरीके से बिजली बंद की जाएगी. उन्होंने पटना शहर के लोगों से अपील की कि अगर उनके पास रोशनी के वैकल्पिक साधन हैं, तो उसका भी उपयोग उस 10 मिनट में न करें. अगर बहुत आवश्यक हो तो इस प्रकार से उपयोग करें कि रोशनी बाहर न निकले. सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसका अनाउंसमेंट किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि पटना शहर में 80 जगह पर सायरन बजाए जाएंगे. इसमें चार फिक्स सायरन है जो सचिवालय, एनआइटी के गांधी घाट, पटना यूनिवर्सिटी और एक आपदा प्रबंधन विभाग में है. इस मॉक ड्रिल में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और थाने की भी गाड़ियां पूरे शहर में लगायी जाएंगी. पूरे शहर में शाम 6:58 पर सायरन बजेगा और यह दो मिनट तक बजेगा. 7:00 बजे लाइट ऑफ होगी और 10 मिनट तक लाइट ऑफ रहेगी और 10 मिनट के बाद फिर लाइट ऑन हो जाएगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि अगर हमें कोई चेतावनी मिले तो कम से कम समय में ब्लैक आउट किया जा सके और सभी नागरिक पूरी तरीके से सुरक्षित रह सकें. इसमें पैनिक नहीं बल्कि अलर्ट रहना है. अगर कहीं कोई कमी होगी तो उसकी तैयारी की जाएगी.

उन्होंने यह भी कहा कि हमारा अनुरोध यह भी है कि वाहनों की लाइट को भी ऑफ कर लिया जाए और जो लोग जहां पर हैं वहीं पर रुक भी जाएं. उस दौरान मोबाइल की लाइट भी नहीं जलाएं तो बेहतर होगा. इमरजेंसी वाले सिचुएशन में एंबुलेंस पर रोक नहीं रहेगी. आगे जैसा निर्देश होगा वह किया जाएगा. इसका आयोजन अभी राजधानी के शहरी क्षेत्र में होगा.