Swiggy की नई सेवा, 100 रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की सीट तक होगी डिलीवरी, खाना नहीं तो मिलेगा फुल रिफंड

Swiggy ने IRCTC के साथ साझेदारी में ट्रेन की सीट तक फूड डिलीवरी सेवा शुरू की है. अब देश के 20 राज्यों में स्थित 100 रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी. इससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को उनकी सीट पर ही पसंद का भोजन मिलेगा.

स्विगी पहले से कई स्टेशन पर यह सुविधा दे रही है Image Credit: money9live

Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को उनकी सीट तक पंसद का खाना पहुंचाने के लिए Food Delivery दिग्गज Swiggy के साथ साझेदारी शुरू की है. इस साझेदारी के तहत स्विगी अब देश के 20 राज्यों के 100 रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को उनकी सीट पर ही पसंद का भोजन डिलीवर करेगी. Swiggy ने शुक्रवार 7 मार्च को अपनी नई सेवा का ऐलान करते हुए कहा, स्विगी यात्रियों को उनकी ट्रेन की सीट पर 60,000 से ज्यादा ब्रांडों के 35 से ज्यादा कुजीन के 70 लाख से ज्यादा आइटम में से अपनी पंसद का खाना चुनने का विकल्प देगी.

कैसे करें इस सेवा का उपयोग?

Swiggy की इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • स्विगी ऐप खोलें और ‘Train’ सर्च करे
  • अपना ट्रेन पीएनआर नंबर दर्ज करें
  • उन स्टेशनों की सूची देखें जहां स्विगी की डिलीवरी सेवा उपलब्ध है
  • 60,000 से अधिक रेस्तरां ब्रांड्स में से अपनी पसंद का भोजन चुनें

डिलीवरी नहीं तो पूरा पैसा वापस

चलती हुई ट्रेन में पसंदीदा खाना ऑर्डर करने के मामले में सबसे बड़ी चिंता इस बात की होती है कि अगर ट्रेन छूटने से पहले खाना नहीं मिला, तो पैसे का क्या होगा. इसके लिए स्विगी ने डिलीवरी नहीं होने पर पूरा पैसा रिफंड करने की सुविधा का ऐलान किया है.

ऑनबोर्ड डाइनिंग के लिए स्पेशल कटलरी

Swiggy ने बताया कि ट्रेन में सफर के दौरान भोजन करने में कोई दिक्कत नहीं आए इसके लिए प्रत्यक ऑर्डर के साथ एक स्पेशल कटलरी किट दी जाएगी. इस किट में एक चम्मच, कांटा और टिश्यू शामिल होंगे. इन्हें एक इको-फ्रेंडली पाउच में पैक किया जाएगा.

1 मिनट के स्टॉपेज पर भी डिलीवरी

स्विगी ने मार्च 2024 में इस सेवा की शुरुआत की थी. स्विगी का दावा है कि इस सेवा के तहत 1 मिनट के स्टॉपेज वाली ट्रेनों में भी 35,000 ऑर्डर डिलीवर किए हैं, जो स्विगी की ऑपरेशनल एफिशिएंसी को बताता है. इसके साथ ही यह भी दावा किया है कि 54,000 यात्रियों ने एक ही यात्रा के दौरान कई बार ऑर्डर किए, जिससे पता चलता है कि वे स्विगी की सेवा से संतुष्ट हैं.