ये पेंट कंपनी 2000 लोगों का भविष्य करेगी काला, जानिए क्यों लिया ये फैसला
डुलक्स पेंट बनाने वाली कंपनी अक्जो नोबेल ने बड़ा फैसला लिया है. कंपनी विश्व भर से करीब 2000 लोगों को नौकरी से निकालने की योजना बना रही है. इस बारे में कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि इससे हमारी ग्लोबल सर्विस पर प्रभाव पड़ेगा.
डुलक्स पेंट बनाने वाली कंपनी अक्जो नोबेल ने बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने 2000 लोगों के भविष्य को काला करने की योजना बना रही है. पेंट कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि वह लागत कम करने और अपने हेड ऑफिस में पदों को कम करने के लिए 2000 लोगों को नौकरी से निकालने का प्लान कर रही है. कंपनी के 2,277.6 करोड़ के प्रॉफिट तक पहुंचने के लिए भी ऐसा कर सकती है.
रॉयटर्स से बात करते हुए कंपनी के एक सीनियर प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने स्ट्रक्चर को साधारण बना रहे हैं, साथ ही प्रशासनिक कामों पर जो खर्च होता है. उसे भी कम करेंगे. उन्होंने कहा कि इससे हमारी ग्लोबल सर्विस पर प्रभाव पड़ेगा.
कंपनी ने कितना लाभ कमाने का किया है
कंपनी ने अपनी लागत को कम करने और लाभ को बढ़ाने के लिए पिछले एक योजना शुरू की थी, जिसका नाम था इंडस्ट्रियल ट्रॉन्सफॉर्मेशन. इस योजना के तहत कंपनी ने तय किया था कि वह 2027 तक 2,277.6 करोड़ रुपये तक का लाभ कमाएंगे. क्योंकि पेंट बनाने वाली इस कंपनी को कोविड19 के बाद से कच्चे माल लेने के लिए अधिक लागत लगानी पड़ रही है. अपने लक्ष्य को पूरा करने और लागत को कम करने के लिए ही कंपनी 2000 लोगों को नौकरी से निकालने का प्लान कर रही है. साथ ही प्रशासनिक कामों पर भी खर्च कम करने की योजना में है, जिससे कंपनी के बजट में कुछ सुधार हो सके. कंपनी के इस तरह के बयान के बाद एम्स्टर्डम स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयरों में 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
कंपनी के प्रवक्ता ने नौकरियों में कटौती के बाद लाभ में बढ़ोतरी ही होगी इसपर कुछ जवाब नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि नौकरियों की कटौती से अक्जो के पास कोई अनुमान नहीं है कि कितनी लागत में बचत है होगी. हालांकि इसका कुछ पदों पर असर पड़ सकता है.