जानें Warren Buffett का ‘Circle of Competence’ टिप्स, क्या है स्मार्ट इन्वेस्टमेंट की असली चाबी; ऐसे अपनाएं बफेट रूल

वॉरेन बफेट का Circle of Competence रूल निवेशकों को सलाह देता है कि वे केवल उन क्षेत्रों में निवेश करें जिन्हें वे अच्छी तरह समझते हैं. इस सिद्धांत से निवेश जोखिम कम होता है और रिटर्न की संभावना बढ़ती है. यह रूल बताता है कि अपनी विशेषज्ञता के दायरे में रहकर ही निवेश करना स्मार्ट स्ट्रेटजी है.

वॉरेन बफेट Image Credit: FreePik

Warren Buffett Investing Tips: दुनिया के मशहूर इन्वेस्टर वॉरेन बफेट को लोग सिर्फ उनकी अपार दौलत के लिए नहीं, बल्कि उनके सिंपल, समय-परखे और अनुशासित निवेश सिद्धांतों के लिए भी जानते हैं. उनका मानना है कि एक अच्छे निवेशक को हर बिजनेस के बारे में जानना जरूरी नहीं है. बल्कि असली कला यह है कि आप उसी क्षेत्र में निवेश करें जिसे आप अच्छे से समझते हो. इस सोच को उन्होंने Circle of Competence यानी आपकी योग्यता का दायरा नाम दिया है ऐसे में चलिए जानते हैं वॉरेन बफेट के किसी कंपनी में निवेश से पहले ध्यान देने वाले उन टिप्स को.

क्या है वॉरेन बफेट का यह वायरल टिप

साल 1996 में शेयरहोल्डर्स को लिखे अपने लेटर में बफेट ने समझाया कि आपको हर कंपनी का एक्सपर्ट बनने की जरूरत नहीं है. बस उन कंपनियों का मूल्यांकन करना आना चाहिए जो आपके सर्कल ऑफ कॉम्पिटेंस में आती हैं. इस सर्कल का आकार बड़ा होना जरूरी नहीं, लेकिन इसकी लिमिटेशन का पता होना बेहद जरूरी है. आसान भाषा में अगर कहें तो यह वह दायरा है जिसमें आपकी जानकारी और अनुभव आपको सही निवेश का डिसीजन लेने में मदद करते हैं.

बफेट की स्टाइल और गलतियों से बचने का फॉर्मूला

बफेट का मानना है कि सफलता का राज ज्यादा मुनाफा कमाने में नहीं, बल्कि बेवजह की गलतियों से बचने में है. जिस बिजनेस मॉडल को आप अच्छे से समझते हैं, उसका पैसा कमाने का तरीका, मार्केट की मांग और कॉम्पिटिशन उसी में निवेश करने से आप मार्केट के शोर और हाइप से बच सकते हैं.

वॉरेन बफेट के पोर्टफोलियो से निवेश के किस्से

Coca-Cola (KO)

बफेट ने कोका-कोला में निवेश तब किया जब कई लोग इस फैसले पर शक कर रहे थे. उनका निर्णय प्राइस स्पेकुलेशन पर नहीं, बल्कि ब्रांड की ग्लोबल पहुंच, प्राइसिंग पावर और कस्टमर लॉयल्टी को समझने पर आधारित था.

See’s Candies

बफेट दशकों से See’s Candies को होल्ड किए हुए हैं, क्योंकि इसके पास भरोसेमंद कमाई, मजबूत ब्रांड लॉयल्टी और स्केलेबल बिजनेस मॉडल है.

Dot-Com Bubble से बचाव

90 के दशक के आखिरी में इंटरनेट बूम के दौरान बफेट ने टेक स्टॉक्स से दूरी बनाई, क्योंकि वे उनके नॉलेज बेस में फिट नहीं बैठते थे. यह फैसला, जिसे तब कई लोगों ने मजाक बनाया, बाद में उन्हें और बर्कशायर हैथवे को भारी नुकसान से बचा गया.

कैसे अपने निवेश में वॉरेन बफेट के रूल को शामिल करें

निवेश से पहले उन सेक्टर्स की पहचान करें जिन्हें आप अच्छे से समझते हैं. यानी चाहे वह आपके प्रोफेशन, हॉबीज या पर्सनल एक्सपीरियंस से जुड़ा हो.

कंपनी का बफेट-स्टाइल एनालिसिस कैसे करें

धीरे-धीरे बढ़ाएं अपना सर्कल

बफेट का कहना है कि आप धीरे-धीरे अपना सर्कल बढ़ा सकते हैं, लेकिन बिना ओवरकॉन्फिडेंस के. वो कहते हैं कि कंपनी कि रिपोर्ट पढ़ें, भरोसेमंद फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स को फॉलो करें और इंडस्ट्री को अच्छे से समझें.

इसे भी पढ़ें- अमेरिका- स्विट्जरलैंड नहीं, यह यूरोपीय देश बन रहा अमीरों की पहली पसंद, 10 साल में बढ़ी 124% आबादी; जानें ‘ग्रेट वेल्थ माइग्रेशन’ का कारण




Latest Stories

464% रिटर्न! अब विदेश में भी बजेगा डंका, इस सरकारी डिफेंस कंपनी को मलेशिया से मिला ठेका; मंडे को रखें नजर

Air India Express की फ्रीडम सेल, 1279 रुपये में घरेलू, 4279 रुपये में विदेश यात्रा का मौका; 15 अगस्त तक कर सकते हैं बुकिंग

पूरे सप्ताह 1 लाख से ऊपर चढ़ता रहा सोने का दाम, रक्षाबंधन पर भी दिखी खरीदारी की चमक; चांदी की कीमत भी चढ़ी

ट्रंप टैरिफ से तमिलनाडु के इस शहर में 45,000 करोड़ के बिजनेस पर छाया संकट, व्यापारी बंद करने लगे काम, एक्सपोर्टर्स परेशान

अमेरिका में ट्रंप टैरिफ का दिखा उल्टा असर, वॉलमार्ट में कपड़े और बैग हुए महंगे; सोशल मीडिया पर भड़के लोग

भारत-ओमान फ्री ट्रेड एग्रीमेंट फाइनल स्टेज में, कस्टम ड्यूटी घटने से व्यापार को मिलेगी मजबूती