लाल निशान पर खुले सोना और चांदी, 121350 पर पहुंचा गोल्ड, जानें क्या है बड़े शहरों का हाल

भारत में 10 अक्टूबर को सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. 24 कैरेट गोल्ड का भाव ₹1,21,350 प्रति 10 ग्राम रहा जो ₹1,660 कम हुआ. 999 फाइन सिल्वर का भाव ₹1,47,640 प्रति किलो दर्ज किया गया, जो ₹3,320 घटा. वहीं MCX पर हल्की तेजी देखी गई.

भारत में 10 अक्टूबर को सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. Image Credit: Getty image

Today Gold Price: देश में आज 10 अक्टूबर को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,21,350 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जो पिछले दिन के मुकाबले ₹1,660 कम है. वहीं 999 फाइन सिल्वर का भाव ₹1,47,640 प्रति किलो पर रहा, जो ₹3,320 घट गया. हालांकि, MCX पर इनमें हल्की तेजी देखने को मिली. निवेशकों की नजरें लगातार बदलते भाव और अंतरराष्ट्रीय बाजार पर टिकी हैं. लंबे समय से सोने और चांदी में निवेश करने वाले निवेशक इस बदलाव पर ध्यान दे रहे हैं.

रिटेल में सोने की ताजा कीमतें

रिटेल में आज, 24 कैरेट गोल्ड का रेट ₹12,135 प्रति ग्राम और ₹1,21,350 प्रति 10 ग्राम रहा. 22 कैरेट सोने का भाव ₹11,124 प्रति ग्राम और ₹1,11,238 प्रति 10 ग्राम है. पिछले साल के मुकाबले सोने की कीमत में 60 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है.

चांदी का बाजार रुझान

चांदी का भाव आज 999 फाइन सिल्वर के लिए ₹148 प्रति ग्राम और ₹1,476 प्रति 10 ग्राम रहा. 1 किलो चांदी ₹1,47,640 पर पहुंच गई. पिछले एक साल में चांदी की कीमतों में 63 फीसदी से अधिक का उछाल देखा गया है.

1 महीने में गोल्ड ने दिया शानदार रिटर्न

24 कैरेट गोल्ड में 1 दिन में 1.35 फीसदी की गिरावट आई है. 1 हफ्ते में यह 2.68 फीसदी बढ़ा, जबकि 1 महीने में 10.90 फीसदी का उछाल आया. चांदी में एक दिन की गिरावट 2.20 फीसदी रही, जबकि 1 हफ्ते में 1.33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

MCX पर क्या है भाव

US Comex पर 24 कैरेट गोल्ड का भाव $3,984.40 प्रति औंस और सिल्वर $47.25 प्रति औंस ट्रेड कर रहा है. डॉलर मुकाबले भारतीय रुपये में उतार-चढ़ाव का असर स्थानीय बाजार पर भी देखा जा रहा है. MCX पर सोना 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 121,205 रुपये और चांदी 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 147,469 रुपये पर ट्रेड कर रही है.

ये भी पढ़ें- TCS के कर्मचारियों की संख्या में भारी गिरावट, सितंबर तिमाही में 19755 कम हो गई संख्या; ट्रंप टैरिफ और AI का असर

महानगरों में क्या है रेट

भारत में 10 अक्टूबर 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई. नई दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 2,110 रुपये से घटकर ₹1,20,680 प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि सिल्वर ₹1,46,160 प्रति किलो पर है. मुंबई में गोल्ड ₹1,20,680 और सिल्वर ₹1,46,160 पर रहा. कोलकाता में गोल्ड ₹1,20,520 और सिल्वर ₹1,45,970 पर ट्रेड कर रही थी. चेन्नई में सोने की कीमत ₹1,21,030 और चांदी ₹1,46,590 प्रति 10 ग्राम और 1 किलो रही.

शहर (City)गोल्ड (10 ग्राम)बदलाव (Rs)% बदलावसिल्वर (1 किलो)बदलाव (Rs)% बदलाव
नई दिल्ली (New Delhi)120,680-2,110-1.72%146,160-4,520-3.00%
मुंबई (Mumbai)120,680-2,110-1.72%146,160-4,520-3.00%
कोलकाता (Kolkata)120,520-2,100-1.71%145,970-4,510-3.00%
चेन्नई (Chennai)121,030-2,110-1.71%146,590-4,530-3.00%

Latest Stories

Tata Trusts Board Meeting: नियुक्ति और IPO को लेकर तनाव जारी, लेकिन सामान्य कामकाज पर ध्यान केंद्रित

सोने-चांदी के भाव पर नहीं लगेगा ब्रेक! अगले साल 20% तक बढ़ेगा सिल्वर का रेट; गोल्ड भी देगा चमकदार रिटर्न: Emkay रिपोर्ट

15 लाख करोड़ का होगा गोल्ड लोन का बाजार, रिकॉर्ड कीमत और बैंकों की पावरफुल एंट्री ने बदल दिया सेंटिमेंट

इन 5 शेयरों पर लगाएं दांव… रोशन हो जाएगी आपकी दिवाली, एक्सिस डायरेक्ट ने दिया जोरदार टारगेट

RBI के एक कदम से पलटा बाजार का रुख, रुपये ने फिर की कमाल की वापसी, तेल कीमतों में गिरावट से भी राहत

SBI डिजिटल बैंकिंग सर्विस रहेगी बंद, 11 अक्टूबर को 1 घंटे ठप रहेंगे UPI, NEFT और YONO, जानें कैसे निपटाएं काम