टॉप-10 कंपनियों में से आठ का मार्केट कैप ₹2.24 लाख करोड़ घटा, RIL और HDFC बैंक को सबसे बड़ा नुकसान

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट से टॉप-10 सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनियों में से आठ का मार्केट कैप 2.24 लाख करोड़ रुपये घटा. इसमें सबसे ज्यादा झटका रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक को लगा, जबकि केवल टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर ने बढ़त दर्ज की. देखें डिटेल्ड सूची.

बाजार गिरा. Image Credit: Canva

Market Cap of Top 10 Companies: पिछले हफ्ते घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली हावी रही और इसका सीधा असर देश की दिग्गज कंपनियों के मार्केट कैप पर पड़ा. टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में 2,24,630.45 करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई. इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और एचडीएफसी बैंक को हुआ. वहीं, केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और हिंदुस्तान यूनिलीवर के निवेशकों को राहत मिली. सप्ताहभर के कारोबार में BSE का बेंचमार्क इंडेक्स 1,628.61 अंक यानी 2 फीसदी टूट गया. इस गिरावट का असर सीधे ब्लू-चिप कंपनियों के मूल्यांकन पर दिखा.

किसे लगा सबसे बड़ा झटका

सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 70,707.17 करोड़ रुपये घटकर 18,36,424.20 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी बैंक की वैल्यूएशन में भी 47,482.49 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 14,60,863.90 करोड़ रुपये पर आ गई. निजी क्षेत्र की दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 27,135.23 करोड़ रुपये टूटकर 9,98,290.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

एयरटेल और एलआईसी के मार्केट कैप में भी गिरावट

दूरसंचार क्षेत्र की बड़ी कंपनी भारती एयरटेल भी निवेशकों को निराश कर गई. इसका मार्केट कैप 24,946.71 करोड़ रुपये घटकर 10,77,213.23 करोड़ रुपये पर आ गया. वहीं, सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) का बाजार पूंजीकरण 23,655.49 करोड़ रुपये घटकर 5,39,047.93 करोड़ रुपये रह गया. सरकारी बैंक एसबीआई का मार्केट कैप भी 12,692.1 करोड़ रुपये टूटकर 7,40,618.60 करोड़ रुपये पर आ गया.

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस के निवेशकों को भी झटका लगा. इसका बाजार पूंजीकरण 10,471.08 करोड़ रुपये घटकर 5,45,490.31 करोड़ रुपये हो गया. वहीं आईटी दिग्गज इंफोसिस का मार्केट कैप 7,540.18 करोड़ रुपये घटकर 6,10,463.94 करोड़ रुपये रह गया.

किन कंपनियों में दिखी बढ़ोतरी?

हालांकि, इस गिरावट भरे माहौल में दो कंपनियां निवेशकों के लिए राहत लेकर आईं. टीसीएस (TCS) का बाजार पूंजीकरण 11,125.62 करोड़ रुपये बढ़कर 11,15,962.91 करोड़ रुपये हो गया. इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 7,318.98 करोड़ रुपये बढ़कर 6,24,991.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

क्या है रैंकिंग?

मार्केट कैप के लिहाज से टॉप-10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही, इसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और एलआईसी का स्थान रहा. कुल मिलाकर, बीते हफ्ते की भारी गिरावट ने दिग्गज कंपनियों के मार्केट कैप से निवेशकों की बड़ी पूंजी डुबो दी. हालांकि, आईटी और एफएमसीजी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों यानी टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर ने निवेशकों को कुछ हद तक सहारा दिया.

ये भी पढ़ें- गुजरात का कच्छ अडानी-अंबानी के इस कारोबार के लिए बना सेंटर प्वाइंट, बंजर जमीन में क्यों निवेश कर रहे दोनों दिग्गज?