चांदी का असली धुरंधर कौन? दुनिया के इन 10 देशों के पास है सिल्वर का सबसे ज्यादा भंडार, जानें भारत की रैंकिंग

चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है और इसने नया रिकॉर्ड स्तर छू लिया है. निवेशकों के बीच अब चांदी, सोने के मुकाबले ज्यादा आकर्षक विकल्प बनती जा रही है. बढ़ती कीमतों के साथ दुनिया के उन देशों की अहमियत भी बढ़ी है, जिनके पास बड़े चांदी भंडार मौजूद हैं.

Top 10 Countries By Silver Reserves Image Credit: Canva/AI

Top 10 Countries By Silver Reserves: चांदी की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही है. 29 जनवरी, गुरुवार को इसने नया रिकॉर्ड हाई बनाया है और प्रति किलो चांदी की कीमत 4 लाख के स्तर को पार गया. ऐसे में निवेश के नजरिये से सोने की तुलना में चांदी निवेशकों की पहली पसंद बनती जा रही है. आज चांदी करीब 19,637 रुपये महंगी हो गई. इस तेजी के बाद यह 405,003 रुपये प्रति किलो के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. चांदी की बढ़ती कीमतों ने उन देशों को महत्वपूर्ण स्थिति में ला दिया है जिनके पास पहले से चांदी के रिजर्व मौजूद हैं. इस रिपोर्ट में उन टॉप 10 देशों के बारे में बताया गया है जिनके पास चांदी का भंडार पहले से मौजूद है. Top 10 Countries By Silver Reserves india ranking and reserves

दुनिया के टॉप 10 देश जिनके पास सबसे ज्यादा चांदी का रिजर्व

IMF के आंकड़ों (अनुमानित मीट्रिक टन में) के मुताबिक, दुनिया में चांदी का भंडार कुछ चुनिंदा देशों के पास केंद्रित है. ये देश न केवल खनन के लिहाज से मजबूत हैं, बल्कि चांदी की बढ़ती कीमतों के कारण उनकी रणनीतिक अहमियत भी बढ़ गई है.

पेरू – करीब 1,40,000 मीट्रिक टन

पेरू चांदी के भंडार के मामले में दुनिया में पहले नंबर पर है. यहां लंबे समय से बड़े पैमाने पर चांदी का खनन होता रहा है.

पोलैंड – करीब 1,00,000 मीट्रिक टन

यूरोप में पोलैंड चांदी के बड़े उत्पादक देशों में शामिल है और इसके पास भारी भंडार मौजूद है.

ऑस्ट्रेलिया – करीब 94,000 मीट्रिक टन

ऑस्ट्रेलिया खनिज संपदा से भरपूर देश है और चांदी का भी यहां अच्छा रिजर्व है.

रूस – करीब 92,000 मीट्रिक टन

रूस के पास भी चांदी का बड़ा भंडार है, जो उसे वैश्विक बाजार में उसे मजबूत बनाता है.

चीन – करीब 72,000 मीट्रिक टन

चीन न सिर्फ बड़ा उपभोक्ता है, बल्कि चांदी के भंडार के मामले में भी टॉप देशों में शामिल है.

मैक्सिको – करीब 37,000 मीट्रिक टन

मैक्सिको पारंपरिक रूप से चांदी उत्पादन के लिए जाना जाता है और यहां अब भी बड़ा रिजर्व मौजूद है.

चिली – करीब 26,000 मीट्रिक टन

चिली मुख्य रूप से तांबे के लिए मशहूर है, लेकिन चांदी का भी अच्छा भंडार यहां पाया जाता है.

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) – करीब 23,000 मीट्रिक टन

अमेरिका के पास भी चांदी का मजबूत रिजर्व है, जो उसके औद्योगिक उपयोग में अहम भूमिका निभाता है. लेकिन

बोलीविया – करीब 22,000 मीट्रिक टन

दक्षिण अमेरिका का यह देश चांदी खनन के लिए जाना जाता है.

भारत – करीब 8,000 मीट्रिक टन

भारत इस सूची में 10वें स्थान पर है. हालांकि रिजर्व सीमित है, लेकिन चांदी की घरेलू मांग तेजी से बढ़ रही है.

क्यों अहम है यह जानकारी?

चांदी की कीमतों में लगातार हो रही तेजी के बीच, जिन देशों के पास बड़े चांदी रिजर्व हैं, उनकी आर्थिक और रणनीतिक स्थिति और मजबूत हो रही है. आने वाले समय में चांदी न सिर्फ निवेश, बल्कि उद्योग और ग्रीन एनर्जी के लिए भी बेहद अहम धातु बनी रहने वाली है.

Latest Stories

इकोनॉमिक सर्वे ने खोल दी गिग इकॉनमी की पोल, 40% से ज्यादा लोग नहीं कमा पा रहे 15000 रुपये

Economic Survey 2026 Highlights: गिग वर्कर्स के लिए मिनिमम सैलरी, यूरिया के लिए कैश ट्रांसफर, कम हो मैन्युफैक्चरिंग लागत

कोकिंग कोल बना क्रिटिकल मिनरल, जानें इस फैसले के क्या हैं मायने, झारखंड-बंगाल समेत इन राज्यों को फायदा

एक ही दिन में सोना ₹10000 से ज्‍यादा हुआ महंगा, इन 5 कारणों से आई ताबड़तोड़ तेजी, जानें क्‍या आगे जारी रहेगी रैली

100 अमृत भारत ट्रेनें, सीनियर सिटीजन को टिकट में छूट, कमाई-खर्च का बैलेंस बना चैलेंज, बजट में दिखेगा रोडमैप?

Bank Holidays February 2026: फरवरी में ये 9 दिन नहीं खुलेंगे बैंक, जानें आपके राज्य में कब है छुट्टी