Bank Holidays February 2026: फरवरी में ये 9 दिन नहीं खुलेंगे बैंक, जानें आपके राज्य में कब है छुट्टी
फरवरी 2026 में बैंक कुल 9 दिन बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार, फरवरी में कोई राष्ट्रीय अवकाश नहीं है, लेकिन राज्य-विशेष छुट्टियों के कारण 18, 19 और 20 फरवरी को कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगी. इसके अलावा महीने के सभी रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टियां मिलाकर कुल 9 दिन बैंक नहीं खुलेंगे.
Bank Holidays in Feb 2026: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, फरवरी 2026 में कोई राष्ट्रीय स्तर का सार्वजनिक अवकाश नहीं है. हालांकि, विभिन्न राज्यों में स्थानीय त्योहारों और राज्य स्थापना दिवस के कारण कुछ स्थानों पर बैंक बंद रहेंगी. फरवरी साल का सबसे छोटा महीना होने के कारण छुट्टियां सीमित हैं, लेकिन उन राज्यों के ग्राहकों को इन तिथियों का ध्यान रखना चाहिए. बैंक हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को बंद रहते हैं. इसके अलावा फरवरी में तीन दिन बैंक बंद रहेंगे. इस हिसाब से कुल 9 दिन बैंक बंद रहने वाला है. इसमें 6 रविवार-शनिवार और तीन छुट्टियां शामिल हैं.
फरवरी में मुख्य बैंक छुट्टियां
फरवरी 2026 में बैंक ज्यादातर सामान्य दिनों में खुले रहेंगे, लेकिन कुछ खास मौकों पर राज्य स्तर पर छुट्टियां होंगी. मुख्य छुट्टियां लोसर, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती और राज्य दिवस से जुड़ी हैं. ये छुट्टियां सिर्फ कुछ राज्यों तक सीमित हैं.
18 फरवरी: सिक्किम में लोसर की छुट्टी
18 फरवरी 2026 (बुधवार) को सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे. यह दिन लोसर के त्योहार के लिए है. लोसर तिब्बती नववर्ष का उत्सव है, जो सिक्किम में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है.
19 फरवरी: महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज जयंती
19 फरवरी 2026 (गुरुवार) को महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे. यह छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है. शिवाजी महाराज मराठा साम्राज्य के पहले छत्रपति थे. इस दिन बैंक के ब्रांच में होने वाले काम नहीं होंगे.
20 फरवरी: अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में राज्य दिवस
20 फरवरी 2026 (शुक्रवार) को अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे. दोनों राज्य 1987 में इसी दिन केंद्र शासित प्रदेश से पूर्ण राज्य बने थे. इस दिन राज्य दिवस या स्टेटहुड डे मनाया जाता है. इसलिए इस दिन राज्य में छुट्टी रहती है.
ये बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू
हालांकि राहत की बात यह है कि डिजिटल और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी. ग्राहक इन सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे.
- UPI ऐप्स जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm, BHIM, Amazon Pay से भुगतान और मनी ट्रांसफर.
- नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के जरिए NEFT, RTGS और IMPS ट्रांजेक्शन.
- ATM से नकद निकासी.
- डेबिट/क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन और POS पेमेंट.
- डिजिटल वॉलेट और ऑनलाइन बिल भुगतान.
- ऑटो-डेबिट, EMI और अन्य पूर्व-निर्धारित सेवाएं.