फरवरी में RCB के लिए बोली! पूनावाला के सामने आया ये दिग्गज, IPL से पहले KKR-RR भी बेचेंगे हिस्सेदारी

IPL की सबसे चर्चित फ्रेंचाइजियों में शामिल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लेकर बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. टीम की मालिक कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड इसे बेचने की प्रक्रिया तेज कर चुकी है. फरवरी में नॉन-बाइंडिंग ऑफर्स मांगे जाएंगे, जबकि कई बड़े उद्योगपति और निवेशक इस डील में रुचि दिखा रहे हैं.

RCB-KKR-RR IPL Team Sale Image Credit: Canva/ Money9live

RCB-KKR-RR IPL Team Sale: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे चर्चित फ्रेंचाइजियों में शामिल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. टीम की मालिक कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) इसे बेचने की प्रक्रिया को तेज कर चुकी है. यूएसएल, ब्रिटिश शराब निर्माता कंपनी डियाजियो (Diageo) की भारतीय इकाई है. RCB के बाद KKRऔर राजस्थान रॉयल्स के मालिक भी टीम में अपनी हिस्सेदारी कम करने का प्लान बना रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, RCB की बिक्री के लिए कंपनी अगले महीने फरवरी में नॉन-बाइंडिंग (Non-Binding) ऑफर्स आमंत्रित करेगी. ऑफर्स मिलने के बाद संभावित खरीदारों और टीम की वैल्यूएशन पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

RCB के लिए कौन लगा सकता है बोली?

हालांकि बोली प्रक्रिया अभी औपचारिक रूप से शुरू नहीं हुई है, लेकिन संभावित खरीदारों को लेकर कयास तेज हो गए हैं. इस रेस में सबसे पहला नाम सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO और पूनावाला फिनकॉर्प के चेयरमैन अदार पूनावाला का सामने आया है. 22 जनवरी को अदार पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर संकेत दिया था कि वह आने वाले महीनों में इस फ्रेंचाइजी के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर सकते हैं.

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, मणिपाल ग्रुप के डॉ. रंजन पई ने अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी दिग्गज KKR के साथ इस डील को लेकर बातचीत की है. मणिपाल ग्रुप, KKR के साथ पार्टनरशिप में बोली लगाने पर विचार कर रहा है. जरूरत पड़ने पर सिंगापुर की निवेश कंपनी टेमासेक (Temasek) भी इस कंसोर्टियम में शामिल हो सकती है.

50 से ज्यादा NDA साइन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 50 से अधिक नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट्स (NDA) पर हस्ताक्षर हो चुके हैं. इनमें भारतीय निवेशक, वैश्विक स्पोर्ट्स फंड, प्राइवेट इक्विटी फंड, सॉवरेन वेल्थ फंड, एनआरआई उद्यमी और हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) शामिल हैं.

कितनी हो सकती है RCB की वैल्यूएशन?

RCB का स्वामित्व रखने वाली कंपनी रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी के लिए करीब 2 अरब डॉलर का वैल्यूएशन चाह रही है. वहीं, संभावित खरीदार इसे 1.5 से 1.7 अरब डॉलर के बीच आंक रहे हैं. IPL 2025 में RCB ने खिताब अपने नाम किया था, जिसके बाद फ्रेंचाइजी की ब्रांड वैल्यू और वैल्यूएशन में और बढ़ोतरी देखी गई है. Forbes की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 में आरसीबी का ब्रांड वैल्यू 9.6 बिलियन डॉलर (86.4 हज़ार करोड़ रुपये) था.

KKR और राजस्थान रॉयल्स में भी हिस्सेदारी बिक्री

RCB के अलावा, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) में भी हिस्सेदारी बिकने की खबरें सामने आ रही हैं. KKR की ओनरशिप नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है, जिसमें शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की 55 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि मेहता ग्रुप के पास 45 फीसदी हिस्सा है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स में ब्रिटिश-इंडियन कारोबारी मनोज बदाले की कंपनी इमर्जिंग मीडिया वेंचर्स के पास करीब 65 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स के पास लगभग 15 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि फॉक्स कॉर्पोरेशन के लैकलन मर्डोक जैसे अन्य निवेशक भी टीम से जुड़े हुए हैं.