US Fed Meeting 2026: ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं, पॉवेल की अगुवाई वाली FOMC ने रेट को 3.50%-3.75% पर बरकरार रखा
US Fed Meeting 2026: फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ब्याज दरों की घोषणा करने से पहले महंगाई के रुझान और लेबर मार्केट की स्थितियों जैसे कई आर्थिक संकेतकों पर विचार करती है. पॉलिसी स्टेटमेंट में, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कहा कि महंगाई अभी भी थोड़ी ज्यादा है.
US Fed Meeting 2026: चेयरमैन जेरोम पॉवेल की अगुवाई में US फेडरल रिजर्व ने बुधवार 28 जनवरी 2026 को अपनी दो-दिवसीय बैठक के नतीजों की घोषणा की, जिसमें सेंट्रल बैंक ने ब्याज दर को स्थिर रखा. फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ब्याज दरों की घोषणा करने से पहले महंगाई के रुझान और लेबर मार्केट की स्थितियों जैसे कई आर्थिक संकेतकों पर विचार करती है.
जुलाई के बाद यह पहली बार है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अपनी दो दिन की पॉलिसी मीटिंग के आखिर में इंटरेस्ट रेट कम नहीं किए हैं, जबकि पिछले साल के आखिर में तीन बार चौथाई-पॉइंट की कटौती की गई थी.
सर्वसम्मति से नहीं हुआ फैसला
फेडरल रिजर्व के पॉलिसी स्टेटमेंट में इस बात का कोई संकेत नहीं दिया गया कि उधार लेने की लागत कब फिर से कम हो सकती है. इसमें कहा गया कि ‘अतिरिक्त एडजस्टमेंट की सीमा और समय’ आने वाले डेटा और आर्थिक आउटलुक पर निर्भर करेगी.
दरों पर फैसला सर्वसम्मत नहीं था. फेड गवर्नर स्टीफन मिरान और क्रिस्टोफर वालर ने असहमति जताते हुए 25-बेसिस-पॉइंट रेट कटौती के पक्ष में वोट दिया, जिससे फेडरल ओपन मार्केट कमेटी में नजदीकी भविष्य की पॉलिसी के रास्ते पर मतभेद सामने आया.
यह देखते हुए कि नौकरियों में बढ़ोतरी कम रही है, अमेरिकी फेड ने कहा कि बेरोजगारी दर में स्थिरता के संकेत दिखे हैं. दिसंबर में बेरोजगारी दर गिरकर 4.4 प्रतिशत हो गई.
अधिक है महंगाई
यह एक ऐसा फैसला है, जिसकी बाजारों को पहले से ही उम्मीद थी. अपने पॉलिसी स्टेटमेंट में, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कहा कि महंगाई अभी भी थोड़ी ज्यादा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि पिछले साल रेट में कटौती के बावजूद पॉलिसी बनाने वाले अभी भी इस बात से पूरी तरह सहमत नहीं हैं कि कीमतों पर दबाव पूरी तरह से कंट्रोल में है.
फेडरल रिजर्व की दिसंबर मीटिंग का नतीजा
पिछली FOMC मीटिंग में बुधवार 10 दिसंबर 2025 को अपनी मुख्य बेंचमार्क ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करने का फैसला किया था. अमेरिका में बढ़ती महंगाई और कमजोर जॉब मार्केट के बीच, फेड ने 10 दिसंबर 2025 को ब्याज दर को घटाकर 3.50%-3.75% करने का फैसला किया था, जो 25 बेसिस पॉइंट की कटौती थी.