ये हैं अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 भारतीय फिल्में, नंबर वन ने बनाया 172 करोड़ का रिकॉर्ड
अमेरिका में भारतीय फिल्मों की लोकप्रियता बढ़ रही है, और कुछ फिल्में वहां अच्छी कमाई भी कर रही हैं. लेकिन अब ट्रंप अमेरिका के बाहर बनने वाली फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दे रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 भारतीय फिल्मों में कौन-कौन सी शामिल हैं.
Indian Films in US: टैरिफ अटैक के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि फिल्मों पर भी 100 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा अगर वो फिल्में अमेरिका से बाहर बनती है. ऐसे में अमेरिका में रिलीज होने वाली भारतीय फिल्मों को नुकसान हो सकता है. लेकिन बॉलीवुड हो या टॉलीवुड, भारत की फिल्में अमेरिका में कितनी चलती है, उनकी कमाई कितनी है. चलिए ऐसी टॉप 10 भारतीय फिल्मों के बारे में जानते हैं.
बाहुबली 2- द कंक्लूजन
2017 में रिलीज हुई एसएस राजमौली की इस मेगाबजट फिल्म बाहुबली 2 ने अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई की है. इसने 20.8 मिलियन डॉलर यानी करीब 172.64 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती जैसे एक्टर्स हैं.
कल्कि 2898 AD
2024 में रिलीज हुई कल्कि 2898 AD अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है. इसने 18.6 मिलियन डॉलर यानी 154.38 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म में भी प्रभास हैं. उनके साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी हैं.
पठान
2023 में शाहरुख खान ने पठान फिल्म से कमबैक किया था ये फिल्म भी अमेरिका में खूब देखी गई. इसने 17.5 मिलियन डॉलर कमाए जो 145.25 करोड़ रुपये हैं. इसमें शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं.
पुष्पा 2 – द रूल
2024 में रिलीज हुई साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा 2 ने अमेरिका में 15.3 मिलियन डॉलर यानी 127 करोड़ करोड़ रुपये की कमाई की है. इसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना हैं.
जवान
2023 में रिलीज हुई किंग खान की फिल्म जलाव ने अमेरिका में 15.2 मिलियन डॉलर यानी 126.16 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसमें शाहरुख के अलावा, नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका का भी स्पेशल अपियरेंस था.
एनिमल
2023 में रिलीज हुई एनिमल ने भारत के अलावा अमेरिका में भी धूम मचाई. इसने 15 मिलियन डॉलर यानी 124.5 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसमें रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
RRR
2022 में रिलीज हुई साउथ इंडियन फिल्म RRR ने 14.3 मिलियन डॉलर यानी 119 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस फिल्म का नाटू नाटू गाना खूब हिट हुआ. इसमें जूनियर NTR, रामचरण और आलिया भट्ट हैं.
द नेमसेक
2007 में रिलीज हुई द नेमसेक ने 13.6 मिलियन डॉलर यानी 113 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म इरफान खान, तब्बू हैं. ये फिल्म एक प्रवासी भारतीय परिवार की कहानी है.
दंगल
2016 में रिलीज फिल्म दंगल ने अमेरिका में 12.4 मिलियन डॉलर कमाएं यानी 103 करोड़ रुपये. इस फिल्म आमिर खान, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख हैं.
पद्मावत
2018 में रिलीज हुई पद्मावत ने अमेरिका में 12.2 मिलियन डॉलर यानी 101.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर हैं.