
TRAI मार्च रिपोर्ट 2025: Jio और BSNL का जलवा, Vi को बड़ा झटका
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मार्च 2025 की टेलीकॉम सब्सक्रिप्शन रिपोर्ट जारी कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार इस महीने देश में कुल 29.31 लाख नए मोबाइल यूजर्स जुड़े. सबसे ज्यादा फायदा Jio और BSNL को हुआ है, वहीं Vodafone Idea (Vi) को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है.
Jio ने मार्च महीने में 17.05 लाख नए यूजर्स जोड़कर एक बार फिर से अपना दबदबा कायम रखा है. वहीं सरकारी कंपनी BSNL ने चौंकाते हुए 18.41 लाख यूजर्स जोड़ लिए, जो पिछले महीनों के मुकाबले एक बड़ी छलांग है. दूसरी ओर, Airtel ने सिर्फ 4.33 लाख नए ग्राहक जोड़े, जिससे उसकी ग्रोथ थोड़ी धीमी रही.
सबसे बड़ा झटका Vi को लगा, जिसने इस महीने 10.06 लाख यूजर्स गंवा दिए. यह कंपनी की स्थिति को और कमजोर बनाता है, जो पहले से ही फंडिंग संकट से जूझ रही है. रिपोर्ट बताती है कि अब Jio और BSNL की रफ्तार तेज है, और बाजार में मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है.
More Videos

RBI Gold Reserve चार साल में बढ़कर हुआ इतना, संकट से निपटने की हो गई बड़ी तैयारी

समझ लें Warren Buffet के ये 5 मंत्र, बाजार में चलेगा आपका सिक्का और मुनाफा पक्का

Bank vs Gold Loan: सब कर्जों पर भारी पड़ा गोल्ड लोन! बैंकों का धंधा क्यों हुआ पस्त?
