TRAI मार्च रिपोर्ट 2025: Jio और BSNL का जलवा, Vi को बड़ा झटका
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मार्च 2025 की टेलीकॉम सब्सक्रिप्शन रिपोर्ट जारी कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार इस महीने देश में कुल 29.31 लाख नए मोबाइल यूजर्स जुड़े. सबसे ज्यादा फायदा Jio और BSNL को हुआ है, वहीं Vodafone Idea (Vi) को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है.
Jio ने मार्च महीने में 17.05 लाख नए यूजर्स जोड़कर एक बार फिर से अपना दबदबा कायम रखा है. वहीं सरकारी कंपनी BSNL ने चौंकाते हुए 18.41 लाख यूजर्स जोड़ लिए, जो पिछले महीनों के मुकाबले एक बड़ी छलांग है. दूसरी ओर, Airtel ने सिर्फ 4.33 लाख नए ग्राहक जोड़े, जिससे उसकी ग्रोथ थोड़ी धीमी रही.
सबसे बड़ा झटका Vi को लगा, जिसने इस महीने 10.06 लाख यूजर्स गंवा दिए. यह कंपनी की स्थिति को और कमजोर बनाता है, जो पहले से ही फंडिंग संकट से जूझ रही है. रिपोर्ट बताती है कि अब Jio और BSNL की रफ्तार तेज है, और बाजार में मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है.
More Videos
Sahara पर EPFO का बड़ा Action, ₹11.80 अरब PF बकाया! कुर्क होंगी लखनऊ की Properties!
गोल्ड-सिल्वर में कमाई का नया रास्ता! क्या Combo FoF में निवेश है सही फैसला?
Gold-Silver में जारी लगातार गिरावट का दौर, अभी खरीदें या थोड़ा रुकें? जानिए एक्सपर्ट्स की राय




