ट्रंप कभी नरम तो कभी गरम, अब EU को दिया मौका; 50% टैरिफ लगाने की दी थी धमकी
डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन के सामान पर 50% टैरिफ लगाने की योजना को 1 जून से बढ़ाकर 9 जुलाई तक टाल दिया है. यह फैसला यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ रविवार को हुई फोन बातचीत के बाद लिया गया. इस टालमटोल से दोनों पक्षों को व्यापार समझौते पर बात करने का और समय मिलेगा.
US President announced a delay of the planned 50% tariff on EU: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इसी कड़ी में इससे जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन के सामान पर 50% टैरिफ लगाने की योजना को 1 जून से बढ़ाकर 9 जुलाई तक टाल दिया है. यह फैसला यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ रविवार को हुई फोन बातचीत के बाद लिया गया.
9 जुलाई तक का मांगा समय
वॉन डेर लेयेन ने एक्स पर लिखा कि यूरोपीय यूनियन और अमेरिका का व्यापारिक रिश्ता दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण है. ट्रंप ने कहा कि वे यूरोप से बातचीत के लिए तैयार है. लेकिन समझौता करने के लिए 9 जुलाई तक का समय चाहिए. पहले ट्रंप ने अप्रैल में 20% टैरिफ की घोषणा की थी. इसे उन्होंने रेसिप्रोकल टैरिफ कहा. शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर 50% टैरिफ की धमकी दी.
यूरोपीय यूनियन ने भेजा नया प्रस्ताव
वॉन डेर लेयेन के साथ बातचीत के बाद ट्रंप ने माहौल को थोड़ा शांत किया. उन्होंने सोशल पर लिखा कि 9 जुलाई 2025 तक टैरिफ टालने का फैसला लिया गया है. पिछले हफ्ते यूरोपीय यूनियन ने अमेरिका के साथ व्यापारिक बातचीत को बढ़ावा देने के लिए एक नया प्रस्ताव भेजा था. यूरोपीय यूनियन के ट्रेड चीफ मारोस सेफकोविक ने शुक्रवार को अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमिसन ग्रीर के साथ फोन पर बात की.
इसे भी पढ़ें- इन लोगों को नहीं मिलेगा 12 लाख तक की इनकम पर जीरो टैक्स का फायदा, जानें क्यों है ऐसा
समझौते पर बात करने के लिए मिलेगा समय
इस टालमटोल से दोनों पक्षों को व्यापार समझौते पर बात करने का और समय मिलेगा. अगर कोई समझौता नहीं हुआ तो 9 जुलाई के बाद 50% टैरिफ लागू हो सकता है. यह स्थिति दोनों के लिए महत्वपूर्ण है ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के बीच व्यापार दुनिया की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देता है.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से डरा पाकिस्तान, खजाना खाली फिर भी बढ़ाएगा डिफेंस बजट; भुगतेंगे पाकिस्तानी