ट्रंप टैरिफ से अमेरिका में महंगाई का विस्फोट, Adidas से लेकर Walmart जैसी 10 बड़ी कंपनियां बढ़ाएंगी दाम
US Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के फैसले से अमेरिका में महंगाई बढ़ने की संभावना है, जिसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ेगा. ट्रंप के इस फैसले से एडिडास, वॉलमार्ट, शीन जैसी 10 बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं.

ट्रंप टैरिफ
Image Credit: Money9live/Canva
Trump Tariff Impact: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने का फैसला कर लिया है, उन्होंने साफ कहा कि फिलहाल के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ पर रोक है लेकिन आगे चलकर टैरिफ बढ़ेगा ही. लेकिन इस बढ़ोतरी की एक कीमत अमेरिका को भी चुकानी पड़ेगी. और वो है महंगाई. टैरिफ के डर से अमेरिका में ब्रांडेड सामान बेचने वाली कई कंपनियां अब अपने दाम बढ़ाने वाली है. इसमें एडिडास से लेकर वॉलमार्ट जैसी 10 बड़ी कंपनियां शामिल हैं. चलिए जानते हैं वो कौन सी कंपनियां हैं?
CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनियां ये फैसला इसलिए ले रही हैं क्योंकि ट्रंप नए टैरिफ लगाने जा रहे हैं जिसका असर अमेरिका में इंपोर्ट होने वाले सामानों पर पड़ रहा है खासकर जो सामान चीन से आता है. ये 10 कंपनियां हैं जो अपने दाम बढ़ाने वाली हैं:
- Adidas: एथलेटिक और स्पोर्ट्स लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स डिजाइन और मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी एडिडास ने कहा है कि बढ़ती लागत ट्रंप के टैरिफ की वजह से है. एडिडास के सीईओ ब्योर्न गुल्डेन ने अनुमान लगाया कि टैरिफ के कारण लागत बढ़ेगी और इसका असर प्रोडक्ट्स की कीमतों पर पड़ेगा, क्योंकि टैरिफ की वजह से लागत बढ़ रही है, इसलिए कीमतें भी बढ़ेंगी.
- Walmart: 15 अप्रैल 2025 को वॉलमार्ट ने कहा कि चीन से आने वाले सामान पर लगे टैरिफ बहुत ज्यादा हैं. सीईओ डगलस ने कहा, हम अपनी कीमतें जितनी हो सके कम रखने की कोशिश करेंगे, लेकिन टैरिफ इतने ज्यादा हैं कि हम पूरी लागत को खुद वहन नहीं कर सकते क्योंकि रिटेल मार्जिन बहुत कम है. कीमतों में बढ़ोतरी मई 2025 के अंत तक दिख सकती है और जून 2025 में यह और बढ़ सकती है.
- Shein: ट्रंप ने एक आदेश पर साइन किया जिससे 800 डॉलर से कम कीमत वाले प्रोडक्ट्स को टैरिफ पर मिलने वाली खास छूट हटा दी गई है. इससे चीन की कंपनी शीन भी दाम बढ़ा सकती है.
- Temu: इस कंपनी ने बताया कि ग्लोबल ट्रेड रूल्स और टैरिफ में हुए बदलावों के चलते उनके खर्चे बढ़े हैं. कंपनी ने कहा, हम आपके पसंदीदा प्रोडक्ट्स की क्वालिटी बनाए रखने के लिए 25 अप्रैल 2025 से प्राइस एडजस्टमेंट कर रहे हैं.
- Best Buy: मार्च 2025 की अर्निंग रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि टैरिफ का कुछ असर रिटेलर्स पर डाला जाएगा, जिससे अमेरिकी ग्राहकों के लिए कीमतें बढ़ना तय है.
- Mattel: 6 मई 2025 को मैटल के सीईओ इननोन क्रेइज ने इंवेस्टर्स को बताया कि कंपनी टैरिफ के कारण दाम बढ़ाने की योजना बना रही है.
- Ford: फोर्ड की सीएफओ शेरी हाउस ने कहा कि कंपनी 2025 के दूसरे हिस्से में अपने वाहन 1.5 प्रतिशत महंगे करेगी, क्योंकि ऑटो इंडस्ट्री पर 25 फीसदी का टैरिफ लगा है.
- Subaru: जापानी ऑटो कंपनी सुबेरू ने भी कहा है कि वो अमेरिका में अपनी कारों की कीमत बढ़ाएगी ताकि टैरिफ की लागत को कवर किया जा सके.
- P&G: 24 अप्रैल 2025 को कंपनी ने कहा कि कुछ कैटेगरी और मार्केट्स में FMCG प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ सकते हैं. सीईओ जॉन मोलर ने कहा, संभावना है कि ग्राहकों के लिए दाम बढ़ेंगे.
- Stanley Black & Decker: टैरिफ की घोषणा के बाद अप्रैल 2025 में ये कंपनी दाम बढ़ा चुकी है, कंपनी ने कहा है कि आने वाले समय में और टैरिफ बढ़ेगा. इसका मतलब कंपनी भी दाम बढ़ा सकती है.
इनपुट: CNN, CNBC
Latest Stories

बटन, पेन, कंघी के लिए भी चीन के मोहताज, ऐसी क्या मजबूरी; चाहें तो ड्रैगन को दे डालें 54000 Cr. का झटका

Gold Rate Today: लगातार दो दिनों से सस्ता हो रहा सोना, आज भी लुढ़के भाव, जानें कितने में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड

Castrol को खरीदने की रेस में रिलायंस और अरामको, इन दिग्गजों की भी नजर, 8-10 अरब डॉलर में डील की उम्मीद
