
ट्रंप का दावा, Vi की मांग और Satcom वॉर – क्या भारत-अमेरिका डील में नया मोड़?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत ने अमेरिका को “जीरो टैरिफ” डील का ऑफर दिया है. ट्रंप के इस बयान से भारत-अमेरिका ट्रेड संबंधों में नई चर्चा शुरू हो गई है. दूसरी ओर, वोडाफोन आइडिया (Vi) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर ₹30,000 करोड़ के AGR बकाया पर ब्याज और पेनाल्टी माफ करने की मांग की है. कंपनी को उम्मीद है कि इससे उसे बड़ी राहत मिलेगी और निवेशकों का भरोसा लौटेगा.
इस बीच Satcom क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ने वाली है. Amazon का Kuiper प्रोजेक्ट भारत में लाइसेंस की ओर बढ़ रहा है, जिससे डेटा सेवाएं और रिचार्ज दरें सस्ती हो सकती हैं. रिलायंस जियो भी Satcom में उतर सकती है, जिससे कीमतों की जंग और तेज हो सकती है.
मुकेश अंबानी की डोनाल्ड ट्रंप से हुई मुलाकात भी सुर्खियों में है. कयास लगाए जा रहे हैं कि रिलायंस अमेरिका में बड़ा निवेश कर सकती है. इन सभी घटनाओं से भारत की डिजिटल और टेलीकॉम नीति पर गहरा असर पड़ सकता है.
More Videos

पेंशन पर रार खत्म? सरकार का बड़ा फैसला

मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, ₹8000 करोड़ के निवेश से Beverage Industry में राज करने की तैयारी!

Jio BlackRock Mutual Fund | Jio Payments Bank | Jio Financial | SIP में खलबली के बाद अब बैंकों के धंधे में सेंध लगाएंगे Mukesh Ambani?
