
समझ लें Warren Buffet के ये 5 मंत्र, बाजार में चलेगा आपका सिक्का और मुनाफा पक्का
वॉरेन बफे को दुनिया के सबसे स्मार्ट इन्वेस्टर्स में शुमार किया जाता है. अपनी शानदार निवेश स्ट्रैटजी के दम पर ही बफे दुनिया के शीर्ष 10 अमीरों में शामिल हुए हैं. पूरी दुनिया में शेयर बाजार में निवेश कर वॉरेन बफे जैसी कामयाबी अब तक किसी को हासिल नहीं हुई है. 94 साल के बफे के निवेश के सिद्धातों पर अच्छे-अच्छे इन्वेस्टर्स आंख बंद कर भरोसा करते हैं. हाल ही में शेयर मार्केट के इस बिग बुल ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है. वॉरेन बने ने अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे के सीईओ पद से हटने की ऐलान किया है. बफे के नेतृत्व में इस कंपनी ने 1.16 ट्रिलियन डॉलर का साम्राज्य खड़ा किया है. पिछले दिनों जब पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में आई जोरदार गिरावट की वजह से जब तमाम अमीरों की संपत्ति में बड़ी कमी आई, तो उस दौर में सिर्फ बफे अकेले अमीर रहे, जिनकी संपत्ति घटने की जगह बढ़ गई. यह संभव हुआ बफे की दूरदर्शिता की वजह से, क्योंकि उन्होंने सितंबर 2024 में जब दुनियाभर के ज्यादातर बाजार शीर्ष पर थे, उसी समय ज्यादातर स्टॉक्स से पैसा निकाल लिया था. आज उनकी कंपनी के पास 300 अरब डॉलर से ज्यादा की नकदी है. आइए जानते हैं वॉरेन बफे के ऐसे के मंत्र जो बाजार की आज के हालात को देखते हुए सटीक बैठते हैं.
More Videos

पेंशन पर रार खत्म? सरकार का बड़ा फैसला

मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, ₹8000 करोड़ के निवेश से Beverage Industry में राज करने की तैयारी!

Jio BlackRock Mutual Fund | Jio Payments Bank | Jio Financial | SIP में खलबली के बाद अब बैंकों के धंधे में सेंध लगाएंगे Mukesh Ambani?
