अब कतर में भी UPI, भारतीयों के लिए शॉपिंग और ट्रैवल पेमेंट हुए आसान, ड्यूटी फ्री से होगी शुरूआत

UPI अब कतर में लाइव हो गया है. NPCI International और Qatar National Bank की साझेदारी से भारतीय पर्यटक अब QR कोड के जरिए रिटेल और पर्यटन स्थलों पर आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. कतर ड्यूटी फ्री पहला स्थान है जहां यह सुविधा शुरू हुई. यह पहल कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देती है, पर्यटकों के लिए नकद ले जाने की परेशानी कम करती है.

UPI अब कतर में लाइव हो गया है. Image Credit: CANVA

UPI Qatar: भारत का डिजिटल पेमेंट सिस्टम UPI अब कतर में भी उपलब्ध हो गया है. NPCI ने कतर नेशनल बैंक के साथ साझेदारी की है. इसके तहत कतर में QR कोड स्कैन करके पेमेंट करना आसान हो जाएगा. इसकी शुरुआत कतर ड्यूटी फ्री से हुई है. आने वाले समय में यह सुविधा पर्यटन स्थलों और रिटेल आउटलेट्स पर भी उपलब्ध होगी. इस पहल से भारतीय यात्रियों को नकदी और करेंसी एक्सचेंज की परेशानी नहीं होगी.

पर्यटकों के लिए कैशलेस सुविधा

कतर हर साल बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटकों का स्वागत करता है. अब UPI की मदद से वे शॉपिंग, डाइनिंग और अन्य सेवाओं का पेमेंट सीधे डिजिटल माध्यम से कर पाएंगे. नकद ले जाने की जरूरत कम हो जाएगी. इससे समय और प्रयास दोनों की बचत होगी और यात्रा का अनुभव भी आसान होगा.

रिटेल और टूरिज्म इंडस्ट्री को फायदा

UPI पेमेंट की शुरुआत से कतर में व्यापारियों के लिए लेनदेन बढ़ेगा. रिटेल और टूरिज्म सेक्टर को इसका सीधा फायदा मिलेगा. पर्यटक आसानी से डिजिटल भुगतान कर सकेंगे और व्यापारियों का कारोबार भी तेजी से बढ़ेगा. यह कदम कतर की आर्थिक गतिविधियों को भी सक्रिय बनाएगा.

इन देशों में पहले से मौजूद है UPI

वर्तमान में UPI का उपयोग 12 देशों में किया जा सकता है. इन देशों में भूटान, फ्रांस, मॉरीशस, नेपाल, सिंगापुर, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), कतर, थाईलैंड, मलेशिया, ओमान और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं. इन देशों में UPI के माध्यम से QR कोड वेस्ड पेमेंट स्वीकार किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- बैंक में फंसा है पैसा, गांव-गांव लगेंगे कैंप, अक्टूबर से शुरू होगा विशेष अभियान

भारत में 50 करोड़ यूजर

भारत में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के यूजर की संख्या 2025 में लगभग 491 मिलियन (49.1 करोड़) तक पहुंच गई है. इसमें 65 मिलियन (6.5 करोड़) व्यापारी भी शामिल हैं जो UPI के माध्यम से पेमेंट स्वीकार करते हैं. यह आंकड़ा भारत के डिजिटल पेमेंट में यूपीआई के महत्व को दिखाता है.

ये भी पढ़ें- Gold Rate Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने में मुनाफावसूली शुरू, लुढ़के भाव, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी