नवंबर के महीने में इन तारीखों पर नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट, इस बैंक का बंद रहेगा UPI

अगर आप UPI पेमेंट पर निर्भर हैं तो जान लीजिए इस प्राइवेट बैंक का यूपीआई दो बार बंद रहेगा. अगर कोई जरूरी काम है तो उसे निपटा लीजिए वरना पेमेंट करने में दिक्कत आ सकती है.

बैंक वसूलेंगे इन ट्रांजेक्शन पर चार्ज Image Credit: Internet

यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) जो आपके रोजोना जिंदगी का एक महत्पूर्ण हिस्सा बन गया है. चाय की दुकान से लेकर ऑटो वाले हर किसी को आप UPI से पेमेंट कर देते हैं लेकिन नवंबर के महीने में दो बार ऐसा मौका आएगा जब देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक का यूपीआई बंद रहेगा. जानें सब कुछ

नवंबर के महीने में HDFC बैंक यूपीआई को दो बार बंद करने जा रहे है. इस दौरान आप यूपीआई का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. अगर आपका बैंक खाता HDFC को छोड़कर किसी और बैंक में हैं तो आपका यूपीआई काम करता रहेगा.

कब बंद रहेगा यूपीआई?

अगर आपका यूपीआई HDFC बैंक से लिंक्ड है तो नवंबर के महीने में दो बार यूपीआई बंद रहने वाला है. ये दो तारीख हैं: 5 नवंबर, 2024 और 23 नवंबर 2024.

हालांक अच्छी बात यह है कि यूपीआई पूरे दिन बंद नहीं रहने वाला, केवल कुछ ही घंटों के लिए HDFC से लिंक किया हुआ यूपीआई बंद रहेगा.

आप कन्फ्यूज ना हो…4 तारीख की देर रात 12 बजे जब 5 तारीख लग जाती है तब यूपीआई बंद होगा, ऐसे ही 22 नवबंर की देर रात 12 बजे जब 23 नवंबर की तारीख लग जाती है तब यूपीआई बंद रहेगा.

क्यों बंद रहेगा UPI

HDFC बैंक ने अस्थायी रूप से यूपीआई बंद करने की घोषणा तो कर दी लेकिन ऐसा क्यों किया जा रहा है. दरअसल HDFC बैंक के मुताबिक इन दो दिन कुछ घंटों के लिए यूपीआई बंद रहेगा क्योंकि बैंक कुछ जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस करने जा रही है. इसलिए HDFC के नाम से बना यूपीआई हैंडल बंद रहेगा.

Latest Stories

सिनेमा हॉल में बेचती थी स्नैक्स, अब लार टपका रहीं विदेशी कंपनियां; जानें कौन है बालाजी वेफर्स?

Gold Rate Today: US फेड रेट कट से औंधे मुंह गिरे सोना-चांदी के दाम, जानें कितना हुआ सस्‍ता, शहरवार देखें कीमत

13 अरब डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल करेंगी दिग्गज IT कंपनियां, AI और कास्ट कटिंग पर फोकस; मेगा डील्स से बढ़ीं उम्मीद

सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम पर इस निवेशक ने साधा निशाना, बताया दुनिया का ‘डम्बेस्ट बॉरोइंग प्रोग्राम’

फेड रेट कट की उम्मीदों से रुपये में उछाल, डॉलर के मुकाबले लगातार चौथे सत्र में तेजी; 87.85 पर पहुंचा

GST Rate Cut: केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन, 22 सितंबर से लागू होगा दो स्लैब वाला ढांचा