नवंबर के महीने में इन तारीखों पर नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट, इस बैंक का बंद रहेगा UPI

अगर आप UPI पेमेंट पर निर्भर हैं तो जान लीजिए इस प्राइवेट बैंक का यूपीआई दो बार बंद रहेगा. अगर कोई जरूरी काम है तो उसे निपटा लीजिए वरना पेमेंट करने में दिक्कत आ सकती है.

बैंक वसूलेंगे इन ट्रांजेक्शन पर चार्ज Image Credit: Internet

यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) जो आपके रोजोना जिंदगी का एक महत्पूर्ण हिस्सा बन गया है. चाय की दुकान से लेकर ऑटो वाले हर किसी को आप UPI से पेमेंट कर देते हैं लेकिन नवंबर के महीने में दो बार ऐसा मौका आएगा जब देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक का यूपीआई बंद रहेगा. जानें सब कुछ

नवंबर के महीने में HDFC बैंक यूपीआई को दो बार बंद करने जा रहे है. इस दौरान आप यूपीआई का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. अगर आपका बैंक खाता HDFC को छोड़कर किसी और बैंक में हैं तो आपका यूपीआई काम करता रहेगा.

कब बंद रहेगा यूपीआई?

अगर आपका यूपीआई HDFC बैंक से लिंक्ड है तो नवंबर के महीने में दो बार यूपीआई बंद रहने वाला है. ये दो तारीख हैं: 5 नवंबर, 2024 और 23 नवंबर 2024.

हालांक अच्छी बात यह है कि यूपीआई पूरे दिन बंद नहीं रहने वाला, केवल कुछ ही घंटों के लिए HDFC से लिंक किया हुआ यूपीआई बंद रहेगा.

आप कन्फ्यूज ना हो…4 तारीख की देर रात 12 बजे जब 5 तारीख लग जाती है तब यूपीआई बंद होगा, ऐसे ही 22 नवबंर की देर रात 12 बजे जब 23 नवंबर की तारीख लग जाती है तब यूपीआई बंद रहेगा.

क्यों बंद रहेगा UPI

HDFC बैंक ने अस्थायी रूप से यूपीआई बंद करने की घोषणा तो कर दी लेकिन ऐसा क्यों किया जा रहा है. दरअसल HDFC बैंक के मुताबिक इन दो दिन कुछ घंटों के लिए यूपीआई बंद रहेगा क्योंकि बैंक कुछ जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस करने जा रही है. इसलिए HDFC के नाम से बना यूपीआई हैंडल बंद रहेगा.

Latest Stories

अमेरिकी कंपनी Jane Street ने ऐसे की हजारों करोड़ की हेराफेरी, 2 उदाहरण खोल देंगे सारा कच्चा-चिट्ठा

Gold Rate Today: सोने में उतार-चढ़ाव जारी, इंटरनेशनल मार्केट में 10.71 डॉलर प्रति औंस लुढ़का, जानें MCX के रेट

वर्क-लाइफ बैलेंस के मामले में भारत कितना पीछे, न्यूजीलैंड बना नंबर वन; अमेरिका भी फेल; जानें डिटेल्स

सेना को मिलेंगे 6 और ‘हवाई टैंक’, पाकिस्तान बॉर्डर पर होगी तैनाती; जमीन से हवा तक रखेगा नजर

मुकेश अंबानी इस कंपनी को ट्रांसफर कर रहे हैं सभी कंज्यूमर ब्रांड्स, बना रहे मेगा प्लान; IPO लाने की तैयारी

भारतीय डिफेंस कंपनियों की हो गई मौज, टैंक-मिसाइल और अन्य हथियार खरीदने के लिए सरकार खर्च करेगी 1 लाख करोड़