UP के इन जिलों में 6 जनवरी को घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, जानें दिल्ली-NCR और राजस्थान में कितना रहेगा तापमान

उत्तर भारत में सर्दी और तेज हो गई है. IMD ने 6 जनवरी के लिए दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान और बिहार में घने कोहरे व शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. यूपी के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम का हाल Image Credit: @Tv9

उत्तर भारत में सर्दी और तेज हो गई है. India Meteorological Department (IMD) ने 6 जनवरी के लिए दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम समेत पूरे उत्तर भारत के लिए ठंड, घने कोहरे और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी के आसार हैं.

दिल्ली में तापमान सामान्य से नीचे

आईएमडी के अनुसार, रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से करीब दो डिग्री कम रहा जबकि न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा. रिज, लोधी रोड, सफदरजंग, पालम और आयानगर जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान 6.6 से 8.9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ. IMD के मुताबिक, राजधानी में 6 जनवरी तक अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी ने 6 जनवरी के लिए उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, श्रावस्ती, बलरामपुर और आसपास के इलाके में घना से बहुत घना कोहरा पड़ने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, बाराबंकी, लखनऊ, जौनपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, गोंडा, बलिया, उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और आसपास के इलाके में घना कोहरा पड़ सकता है.

राजस्थान का हाल

मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले एक हफ्ते प्रदेश में मौसम ठंडा बना रहेगा. अगले 2 से 3 दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट हो सकती है. इसके अलावा उत्तरी राजस्थान में शीतलहर चलने के आसार हैं.

बिहार में मौसम

पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बिहार में 6 जनवरी को कई जिलों में घने कोहरे की स्थिति रह सकती है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

कश्मीर में कड़ाके की ठंड

कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां के दौरान कड़ाके की ठंड जारी है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुलमर्ग में तापमान माइनस 6.5 डिग्री तक गिर गया, जबकि पहलगाम में माइनस 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

बर्फबारी और बारिश का अनुमान

IMD के मुताबिक, 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. 6 जनवरी को उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी बारिश या बर्फबारी के आसार हैं, साथ ही पाला गिरने की संभावना जताई गई है.