चारधाम यात्रा 2026: eUttaranchal ने लॉन्च किए रोड और हेलीकॉप्टर पैकेज, ₹23000 से शुरुआत

eUttaranchal ने चारधाम यात्रा 2026 के लिए सड़क और हेलीकॉप्टर से यात्रा पैकेज लॉन्च किए हैं. सड़क यात्रा पैकेज की शुरुआत 23,000 रुपये से होगी जबकि हेलीकॉप्टर पैकेज 2.40 लाख रुपये से कम में उपलब्ध है. दोनों पैकेज सुविधा, सुरक्षा और आध्यात्मिक अनुभव पर केंद्रित हैं.

चारधाम यात्रा Image Credit: eUttaranchal

चारधाम यात्रा 2026 की तैयारियों के बीच eUttaranchal ने श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा के दो खास पैकेज लॉन्च कर दिए हैं. इन पैकेजों के जरिए यात्री अपनी सुविधा, समय और बजट के अनुसार सड़क मार्ग या हेलीकॉप्टर से चारधाम यात्रा कर सकेंगे. कंपनी का दावा है कि दोनों विकल्प सुरक्षित, सुव्यवस्थित और आध्यात्मिक रूप से संतोषजनक अनुभव देने के लिए तैयार किए गए हैं. हर साल बढ़ती मांग को देखते हुए eUttaranchal ने श्रद्धालुओं से 2026 चारधाम यात्रा के लिए अग्रिम बुकिंग करने की अपील की है. कंपनी के अनुसार, सड़क और हेलीकॉप्टर दोनों पैकेज जल्दी फुल होने की संभावना है. आइये कीमतों पर नजर डालते हैं.

सड़क मार्ग यात्रा पैकेज की कीमत

जो श्रद्धालु पारंपरिक तरीके से यात्रा करना चाहते हैं उनके लिए चारधाम यात्रा बाय रोड पैकेज उपलब्ध कराया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 23,000 रुपये प्रति व्यक्ति रखी गई है. यह पैकेज खासतौर पर उन यात्रियों के लिए है, जिनके पास पर्याप्त समय है और जो उत्तराखंड के खूबसूरत पहाड़ी रास्तों से होते हुए शांत और सहज गति से यात्रा करना चाहते हैं. सड़क मार्ग से चारधाम यात्रा आमतौर पर 10 से 12 दिन में पूरी होती है. इस पैकेज में मंदिरों के लिए गाइडेड दर्शन, आरामदायक होटल ठहराव, शुद्ध शाकाहारी भोजन और पूरी यात्रा के दौरान ऑन-ग्राउंड सहायता शामिल है. इससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक माहौल को करीब से महसूस करने और रास्ते में पड़ने वाले पवित्र तीर्थ स्थलों को देखने का मौका मिलेगा.

हेलीकॉप्टर यात्रा पैकेज की कीमत

वहीं, कम समय में अधिक सुविधा चाहने वाले यात्रियों के लिए चारधाम यात्रा बाय हेलीकॉप्टर पैकेज पेश किया गया है जिसकी करीब 2.40 लाख रुपये प्रति व्यक्ति बताई गई है. यह 5 रात और 6 दिन की यात्रा देहरादून से शुरू होती है और यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन कराती है. हेलीकॉप्टर यात्रा से लंबी सड़क यात्राओं और केदारनाथ की करीब 18 किलोमीटर की कठिन पैदल चढ़ाई से राहत मिलती है जिससे यह पैकेज बुजुर्गों, परिवारों और कम समय वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहद उपयुक्त माना जा रहा है. इस पैकेज में हेलीकॉप्टर ट्रांसफर, वीआईपी और प्राथमिकता दर्शन, आरामदायक ठहराव, भोजन और हर चरण पर डेडिकेटेड हेल्प शामिल है.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा पर विशेष ध्यान

eUttaranchal के मुताबिक, दोनों ही पैकेज श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं.अनुभवी स्टाफ, सुव्यवस्थित यात्रा कार्यक्रम, होटल, मंदिर और ट्रांजिट पॉइंट्स पर सहयोग, पौष्टिक शाकाहारी भोजन और आराम को प्राथमिकता देने वाले शेड्यूल के जरिए तनावमुक्त यात्रा का अनुभव देने पर जोर दिया गया है. कंपनी का कहना है कि चाहे सड़क मार्ग से यात्रा हो या हेलीकॉप्टर से हिमालय के ऊपर से उड़ान, श्रद्धालुओं को बर्फ से ढकी चोटियों, पवित्र नदियों और हरी-भरी घाटियों के मनमोहक दृश्य देखने को मिलेंगे. यह यात्रा न सिर्फ धार्मिक आस्था को मजबूत करेगी, बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य का यादगार अनुभव भी देगी.