US मार्केट में तेजी, ट्रंप ने टैरिफ को दिया धन्यवाद; कहा- हमारी वित्तीय सुरक्षा कभी नहीं थी इतनी मजबूत
मंगलवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में तेजी आई, जिसकी अगुवाई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी Nvidia ने की, पिछले सेशन में रैली के बाद यह रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर टैरिफ को धन्यवाद दिया है.
मंगलवार 6 जनवरी 2026 को बेंचमार्क अमेरिकी स्टॉक मार्केट इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ खुले, क्योंकि सोमवार को वॉल स्ट्रीट रैली के बाद अब निवेशक आने वाले अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लेबर डेटा पर ध्यान दे रहे हैं. ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स के मासिक डेटा जारी करने के शेड्यूल के अनुसार, जॉब ओपनिंग और लेबर टर्नओवर सर्वे (नवंबर 2025), साथ ही स्टेट एम्प्लॉयमेंट और अनएम्प्लॉयमेंट मासिक रिपोर्ट (नवंबर 2025) 7 जनवरी 2026 को जारी होने वाली है.
ओपनिंग बेल
सुबह 9:30 बजे ओपनिंग बेल पर, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.02% बढ़कर 48,987.36 अंकों पर खुला. जबकि S&P 500 0.09% बढ़कर 6,908.03 अंकों पर खुला. नैस्डैक कम्पोजिट ओपनिंग बेल पर 0.22% बढ़कर 23,446.959 अंकों पर पहुंच गया.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी
मंगलवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में तेजी आई, जिसकी अगुवाई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी Nvidia ने की, पिछले सेशन में रैली के बाद यह रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. ब्लू-चिप डॉव 171 पॉइंट्स या 0.4% ऊपर ट्रेड कर रहा था. S&P 500 में 0.4% की बढ़त हुई और Nasdaq Composite में भी इतनी ही बढ़त दर्ज की गई.
Nvidia ने लगभग 2 फीसदी की बढ़त हासिल की, जिससे तीनों प्रमुख एवरेज ऊपर चढ़ गए. AI से जुड़े दूसरे स्टॉक्स ने भी बड़े मार्केट को ऊपर उठाया, जिसमें Amazon, Micron Technology और Palantir Technologies शामिल हैं. इन तीनों नामों में क्रमशः लगभग 2%, 6% से ज्यादा और 2% से ज्यादा की बढ़त हुई.
वेनेजुएला में अटैक के बाद एनर्जी स्टॉक में तेजी
30-स्टॉक बेंचमार्क सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था, जब अमेरिका ने वीकेंड में वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो को पकड़ा और हटा दिया, जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी तेल कंपनियों से बड़े निवेश को बढ़ावा दिया. सोमवार को एनर्जी स्टॉक्स में बड़े पैमाने पर तेजी आई, S&P 500 एनर्जी सेक्टर ने जुलाई के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की. Chevron, SLB और Halliburton मंगलवार को नीचे ट्रेड करने लगे.
ट्रंप ने टैरिफ को दिया धन्यवाद
मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, ‘USA के मार्केट ने अभी-अभी एक और ऑल टाइम हाई बनाया है. थैंक यू मिस्टर टैरिफ. प्रार्थना करें कि यूनाइटेड स्टेट्स सुप्रीम कोर्ट हमारे देश को बेमिसाल महानता की ओर अपनी अभूतपूर्व यात्रा जारी रखने दे. हमारी राष्ट्रीय और वित्तीय सुरक्षा दोनों कभी इतनी मजबूत नहीं थीं.’

Latest Stories
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने Maruti Suzuki की Buy रेटिंग रखी बरकरार, बढ़ाया टारगेट प्राइस; जानें कितनी आ सकती है तेजी
₹60 करोड़ कैपेक्स ऐलान के बाद 18% तक उछला यह स्टील शेयर, दे चुका है 372 फीसदी रिटर्न, लगभग डेट-फ्री है कंपनी
Nifty Outlook Jan 8: इंडेक्स को मिला 21 EMA के पास सपोर्ट, ब्रॉडर पोजिशनल ट्रेंड अब भी बुलिश, 26300 का दायरा अहम
