इन 4 स्टॉक ने किया कमाल, 1 साल में 200% तक रिटर्न; जानें लिस्ट में कौन-कौन सी कंपनियां
भारतीय शेयर मार्केट में 2025 के दौरान कुछ चुनिंदा पेनी स्टॉक निवेशकों के लिए शानदार साबित हुए. निफ्टी के पॉजिटिव प्रदर्शन के बीच Shukra Pharma और Arfin India जैसे शेयरों ने 1 साल में 80 फीसदी से 200 फीसदी तक का रिटर्न दिया. मजबूत तिमाही नतीजे, ऑर्डर बुक में बढ़ोतरी, बोनस शेयर, एफआईआई की हिस्सेदारी और बेहतर बिजनेस आउटलुक ने इन पेनी स्टॉक को सपोर्ट किया है.
Penny stocks: भारतीय शेयर मार्केट ने 2025 का अंत पॉजिटिव माहौल के साथ किया. निफ्टी ने लगातार दसवें साल बढ़त दर्ज की और पूरे साल में करीब 10.40 फीसदी का रिटर्न दिया. हालांकि, यह साल आउटपरफॉर्मेंस से ज्यादा मजबूती और टिके रहने की कहानी के रूप में याद किया जाएगा. स्मॉल कैप और माइक्रो कैप सेगमेंट के कुछ चुनिंदा शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने तमाम दबावों के बीच भी शानदार प्रदर्शन किया. आइए जानते हैं उन 4 पेनी स्टॉक के बारे में, जिन्होंने 2025 में निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया.
Shukra Pharma
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Shukra Pharma का है. यह कंपनी दवा के निर्माण और मार्केटिंग के कारोबार से जुड़ी है. 2025 में इस शेयर ने करीब 204 फीसदी की जबरदस्त तेजी दिखाई. 1 जनवरी 2025 को जहां इसका भाव करीब 17.39 रुपये था, वहीं 7 जनवरी 2026 तक यह बढ़कर 53 रुपये पर पहुंच गया.
कंपनी के जून और सितंबर 2025 तिमाही नतीजों में सालाना आधार पर मजबूत सुधार देखने को मिला. जून तिमाही में रेवेन्यू 54 मिलियन रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 69 फीसदी ज्यादा था, जबकि नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 10 मिलियन रुपये पहुंच गया. बुधवार को कंपनी का शेयर 3.01 फीसदी बढ़कर 53 रुपये पर पहुंच गया.
GRM Overseas
दूसरे स्थान पर GRM Overseas रही. यह कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बासमती चावल के प्रोसेसिंग और मार्केटिंग के कारोबार में सक्रिय है. बीते 1 साल में इस शेयर ने 160 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. दिसंबर 2025 में कंपनी द्वारा 2:1 बोनस शेयर जारी करने की घोषणा ने भी शेयर को सपोर्ट दिया. कंपनी का अनुमान है कि आने वाले वर्षों में उसका घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कारोबार तेज गति से बढ़ेगा. बुधवार को कंपनी का शेयर बढ़कर 170.82 रुपये पर पहुंच गया.
AB Infrabuild
तीसरे नंबर पर AB Infrabuild का नाम आता है. यह कंपनी रेलवे, सड़क, बांध और पुल जैसी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर काम करती है. पिछले 1 साल में इस शेयर ने करीब 125.45 फीसदी का रिटर्न दिया है. बुधवार को कंपनी का शेयर 3.17 फीसदी की तेजी के साथ 19.55 रुपये पर पहुंच गया.
Arfin India
इस लिस्ट में चौथा नाम Arfin India का है. यह कंपनी नॉन फेरस मेटल्स के निर्माण और ट्रेडिंग के कारोबार से जुड़ी है. बीते 1 साल में इसके शेयर ने करीब 83 फीसदी का रिटर्न दिया है. सितंबर 2025 तिमाही में एफआईआई की हिस्सेदारी बढ़ने और दिसंबर 2025 में Diamond Power Infrastructure Limited से 3,210 मिलियन रुपये का बड़ा ऑर्डर मिलने से शेयर को मजबूती मिली. यह ऑर्डर जनवरी से नवंबर 2026 के बीच पूरा किया जाना है. बुधवार को कंपनी का शेयर 1.88 फीसदी की तेजी के साथ 76.28 रुपये पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: TATA ग्रुप को बड़ा झटका, एक साल में डूब गए 5 लाख करोड़, इन 3 कंपनियों ने कराया सबसे ज्यादा नुकसान
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी के शेयर का बुरा हाल, 11 फीसदी टूटा; लेकिन 103% बढ़ा मुनाफा, ऐसा है ऑर्डर बुक
गाड़ियों के पुर्जे बनाने वाली इन तीन कंपनियों पर रखें नजर, कर्ज जीरो, मजबूत है कैश रिजर्व, रिटर्न 318% पार
₹5 से ₹1 होगी फेस वैल्यू, कोटक महिंद्रा बैंक का स्टॉक स्प्लिट ऐलान, जानें निवेशकों के लिए क्या है अहम तारीख
