स्मॉल-कैप स्टॉक ने दिया 3600% का रिटर्न, अब कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेंगे शेयर; कीमत 20 रुपये से कम
एक अलग फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसे MP रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से एक और ऑर्डर मिला है. कंपनी के शेयर 2019 में लिस्टिंग के बाद से ही तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि बीच में इसमें गिरावट भी आई, लेकिन जल्दी ही स्टॉक रिकवरी करके मजबूती दिखाई.
मल्टीबैगर स्मॉल-कैप स्टॉक AB इंफ्राबिल्ड को बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में फायदा होने की उम्मीद है, क्योंकि कंपनी को कई ऑर्डर मिले हैं. मंगलवार को मार्केट बंद होने के बाद एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने घोषणा की कि उसे ईस्ट कोस्ट रेलवे, इंडियन रेलवे से 51.43 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी ने अपनी फाइलिंग में बताया कि यह ऑर्डर ‘खोरधा रोड डिवीजन के तहत HWH-VSKP मेन लाइन पर मंदसा रेलवे स्टेशन और बरुवा रेलवे स्टेशन के बीच, CH: 2+200 पर LC नंबर-353 की जगह Km 655/25-27 पर 1×36.0 m कम्पोजिट गर्डर + 2×24.0 m कम्पोजिट गर्डर + 4×18.75 m T-बीम गर्डर वाले रोड ओवर ब्रिज (ROB) के कंस्ट्रक्शन’ के लिए है.
MP रोड डेवलपमेंट से भी ऑर्डर
एक अलग फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसे MP रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से एक और ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर मध्य प्रदेश में NH-30 के मंगवान से MP-UP बॉर्डर सेक्शन पर सोहागी घाट स्ट्रेच में ट्रक पार्किंग/ले-बाय के तौर पर काम करने वाली अतिरिक्त लेन बनाने के लिए है. यह काम EPC मोड के तहत किया जाएगा. इस ऑर्डर की कीमत 10.75 करोड़ रुपये है. दोनों ऑर्डर की कुल कीमत 62.18 करोड़ रुपये है.
AB इंफ्राबिल्ड शेयर प्राइस ट्रेंड
कंपनी के शेयर 2019 में लिस्टिंग के बाद से ही तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि बीच में इसमें गिरावट भी आई, लेकिन जल्दी ही स्टॉक रिकवरी करके मजबूती दिखाई और इंडियन स्टॉक मार्केट में सबसे बड़े वेल्थ क्रिएटर्स में से एक बन ग. पिछले आठ महीनों में शेयरों में 100% की बढ़ोतरी हुई है और ये अभी 18.95 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं. इस दौरान स्टॉक ने सितंबर में 22.50 रुपये प्रति शेयर का नया ऑल-टाइम हाई भी बनाया.
पॉजिटिव रिटर्न के साथ क्लोजिंग
खास बात यह है कि इसने पिछले पांच कैलेंडर ईयर में पॉजिटिव रिटर्न के साथ क्लोजिंग की, जिसमें 2023 सबसे बड़ा साल रहा और इसमें 339 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद 2025 में 102 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. BSE के शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, इस दौरान कुल मिलाकर इसमें 3600 फीसदी की बढ़ोतरी शेयर में हुई है, जिससे रिटेल शेयरहोल्डर्स को अच्छा रिटर्न मिला है, जिनके पास सितंबर तिमाही के आखिर में कंपनी में कुल 69.1 फीसदी हिस्सेदारी थी.
मंगलवार को AB इंफ्राबिल्ड के शेयर 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 18.90 रुपये पर बंद हुए. पिछले पांच दिनों में शेयर में 4 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने Maruti Suzuki की Buy रेटिंग रखी बरकरार, बढ़ाया टारगेट प्राइस; जानें कितनी आ सकती है तेजी
₹60 करोड़ कैपेक्स ऐलान के बाद 18% तक उछला यह स्टील शेयर, दे चुका है 372 फीसदी रिटर्न, लगभग डेट-फ्री है कंपनी
Nifty Outlook Jan 8: इंडेक्स को मिला 21 EMA के पास सपोर्ट, ब्रॉडर पोजिशनल ट्रेंड अब भी बुलिश, 26300 का दायरा अहम
