5 साल में 89000 फीसदी का रिटर्न, अब इतने टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, जानें- क्या करती है कंपनी
इक्विटी शेयरों के बंटवारे से शेयर ज्यादा किफायती और निवेश के लिए आकर्षक बनेंगे, जिससे रिटेल निवेशकों की अधिक भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा और बाजार में कंपनी के शेयरों की लिक्विडिटी भी बढ़ेगी. Q2FY26 में कंपनी ने 14.1 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.
श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड के शेयर 6 जनवरी को 1:10 स्टॉक स्प्लिट की घोषणा के बाद 1.6 फीसदी बढ़कर 1,705 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में पिछले पांच साल में 89,000 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है.
श्री अधिकारी ब्रदर्स लिमिटेड ने 6 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ‘बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मौजूदा 10 रुपये फेस वैल्यू के 1 (एक) इक्विटी शेयर को, जो पूरी तरह से पेड-अप है, 1 रुपये फेस वैल्यू के 10 इक्विटी शेयरों में सब-डिवीजन/स्प्लिट को मंजूरी दे दी है. यह पूरी तरह से पेड-अप होंगे. इक्विटी शेयरों के उपरोक्त सब-डिवीजन/स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट शेयरधारकों की मंजूरी पोस्टल बैलेट के जरिए मिलने के बाद तय की जाएगी.’
रिटेल निवेशकों की बढ़ेगी भागीदारी
श्री अधिकारी ब्रदर्स ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि इक्विटी शेयरों के बंटवारे से शेयर ज्यादा किफायती और निवेश के लिए आकर्षक बनेंगे, जिससे रिटेल निवेशकों की अधिक भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा और बाजार में कंपनी के शेयरों की लिक्विडिटी भी बढ़ेगी. 1994 में स्थापित, श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड एक मीडिया कंपनी है और कंटेंट प्रोडक्शन और विभिन्न ब्रॉडकास्टर्स, एग्रीगेटर्स और सैटेलाइट नेटवर्क को कंटेंट सिंडिकेशन के क्षेत्र में काम करती है.
100 करोड़ रुपये तक के लोन लेने की मंजूरी
6 जनवरी को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रमोटर से 100 करोड़ रुपये तक के लोन लेने को भी मंजूरी दे दी है, जिसमें ऐसे लोन को कंपनी के इक्विटी शेयरों में बदलने का ऑप्शन भी शामिल है और इसे पोस्टल बैलेट के ज़रिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के लिए रिकमेंड किया है.
स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज
Q2FY26 में कंपनी ने 14.1 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो Q2FY25 में दर्ज 0.17 करोड़ रुपये से लगभग 83 गुना ज्यादा है. 30 सितंबर, 2025 को खत्म हुई तिमाही के दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 244.44 फीसदी बढ़कर 4.34 करोड़ रुपये हो गया.
उधार लेने की शक्तियों को मंजूरी
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 6 जनवरी को कंपनी की उधार लेने की शक्तियों को भी मंजूरी दे दी है, जिसमें कुल उधार ली गई रकम 500 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं होगी और इसे पोस्टल बैलेट के जरिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के लिए रिकमेंड किया है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 6 जनवरी 2026 से श्रीवत्सवा सुनकारा को कंपनी का चेयरपर्सन भी नियुक्त किया है.
श्री अधिकारी ब्रदर्स ने कहा, ‘उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) के डेवलपमेंट का अनुभव है, साथ ही एफिशिएंसी बढ़ाने और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए संगठनात्मक ऑपरेशन को बदलने में विशेषज्ञता हासिल है.’
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने Maruti Suzuki की Buy रेटिंग रखी बरकरार, बढ़ाया टारगेट प्राइस; जानें कितनी आ सकती है तेजी
₹60 करोड़ कैपेक्स ऐलान के बाद 18% तक उछला यह स्टील शेयर, दे चुका है 372 फीसदी रिटर्न, लगभग डेट-फ्री है कंपनी
Nifty Outlook Jan 8: इंडेक्स को मिला 21 EMA के पास सपोर्ट, ब्रॉडर पोजिशनल ट्रेंड अब भी बुलिश, 26300 का दायरा अहम
