डिफेंस सेक्टर की इन 3 कंपनियों को न करें नजरअंदाज, जोरदार रिटर्न का है इनमें दम, एक्सपर्ट ने बताया क्यों करें BUY
Defense Stocks: हाल ही में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने बीते हफ्ते सशस्त्र बलों की ऑपरेशनल क्षमताओं को बढ़ाने के लिए लगभग 79,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी. अगर आप भी डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयर पर दांव लगाना चाहते हैं, तो इन तीन कंपनियों को नजरअंदाज नहीं करें.
Defense Stocks: एक बार फिर से डिफेंस के शेयरों में हलचल देखने को मिल रही है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने बीते हफ्ते सशस्त्र बलों की ऑपरेशनल क्षमताओं को बढ़ाने के लिए लगभग 79,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी. इस वजह से बजट से पहले ही डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. अगर आप भी डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयर पर दांव लगाना चाहते हैं, तो इन तीन कंपनियों को नजरअंदाज नहीं करें.
इन कंपनियों पर रखें नजर
SR वेल्थ रिसर्च के फाउंडर पार्टनर, लोकेश सेठिया ने डिफेंस के कुछ शेयरों पर अपनी राय दी है. लोकेश सेठिया ने बताया कि बीईएल के शेयर खरीदारी के लिए बेहतर लग रहे हैं. इसमें डाउनसाइड नजर नहीं आ रहा है. थोड़ा बहुत यानी 5-7 फीसदी का करेक्शन आता है, लेकिन वहां से फिर स्टॉक चढ़ जाता है. इसके अलावा आप HAL में भी खरीदारी कर सकते हैं. ये दोनों कंपनियां फिलहाल शानदार लग रही हैं. इसके अलावा आप MTAR पर भी नजर रखें. ये कंपनी शानदार प्रदर्शन कर रही है.
निवेश पर कितना मिल सकता है रिटर्न
डिफेंस सेक्टर की इन कंपनियों में सिर्फ बजट को ध्यान में ही रखकर खरीदारी न करें, बल्कि लॉन्ग टर्म के नजरिए यानी 3-6 और 12 महीने के लिए खरीदारी करें. उन्होंने कहा कि हर स्टॉक में 20 से 25 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है.
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 412.80 रुपये पर बंद हुए. पिछले एक साल में शेयर की कीमत में 46 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.
सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने जुलाई-सितंबर 2025-26 तिमाही (Q2 FY26) के लिए अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल (YoY) 17.86 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की. समीक्षाधीन तिमाही में प्रॉफिट पिछले साल की इसी अवधि के 1,091.27 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,286.13 करोड़ रुपये रहा. ऑपरेशंस से रेवेन्यू पिछले साल की इसी अवधि के 4,583.41 करोड़ रुपये से 25.75 फीसदी बढ़कर Q2 FY26 में 5,763.65 करोड़ रुपये हो गया.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 4,505.10 रुपये पर बंद हुए. पिछले एक साल में शेयर की कीमत में 9 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.
सरकारी एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस की वजह से सितंबर तिमाही की कमाई में अच्छी डबल-डिजिट ग्रोथ हुई है. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही के 1,510.49 करोड़ रुपये की तुलना में Q2FY26 में सालाना आधार पर (YoY) 10.5 प्रतिशत बढ़कर 1,669.05 करोड़ रुपये हो गया. ऑपरेशनल से रेवेन्यू 6,628.61 करोड़ रुपये रहा, जो Q2FY25 में 5,976.29 करोड़ रुपये से सालाना आधार पर लगभग 11 फीसदी ज्यादा है. यह HAL के मुख्य डिवीजनों में लगातार बनी हुई डिमांड को दिखाता है.
एमटीएआर टेक्नोलॉजीज
एमटीएआर टेक्नोलॉजीज के शेयर में मंगलवार को 2.31 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. पिछले एक साल में शेयर की कीमत में 51 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.
MTAR टेक्नोलॉजीज की सितंबर 2025 में नेट सेल्स 135.59 करोड़ रुपये रही, जो सितंबर 2024 के 190.19 करोड़ रुपये से 28.71% कम है. तिमाही नेट प्रॉफिट सितंबर 2025 में 4.25 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2024 के 18.77 करोड़ रुपये से 77.39% कम है. EBITDA सितंबर 2025 में 20.68 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2024 के 38.27 करोड़ रुपये से 45.96% कम है. MTAR टेक का EPS सितंबर 2025 में घटकर 1.38 रुपये हो गया, जो सितंबर 2024 में 6.10 रुपये था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने Maruti Suzuki की Buy रेटिंग रखी बरकरार, बढ़ाया टारगेट प्राइस; जानें कितनी आ सकती है तेजी
₹60 करोड़ कैपेक्स ऐलान के बाद 18% तक उछला यह स्टील शेयर, दे चुका है 372 फीसदी रिटर्न, लगभग डेट-फ्री है कंपनी
Nifty Outlook Jan 8: इंडेक्स को मिला 21 EMA के पास सपोर्ट, ब्रॉडर पोजिशनल ट्रेंड अब भी बुलिश, 26300 का दायरा अहम
