ट्रांसफॉर्मर स्टॉक ढूंढ रहे हैं? ये रहा 3000% रिटर्न देने वाला शेयर, कंपनी पर ना के बराबर कर्ज; ROE भी दमदार

Transformer Stocks: इस स्टॉक ने अपने निवेशकों मालामाल बना दिया है. पिछले पांच साल में यह शेयर 3 हजार फीसदी से अधिक उछला है और निवेशकों को जोरदार मुनाफा कमवाया है. ट्रांसफॉर्मर्स इंडिया का शेयर पांच साल पहले यानी 5 जनवरी 2021 को 9.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

ट्रांसफॉर्मर इंडिया का शेयर है दमदार. Image Credit: Money9live

Transformer Stocks: कहा जाता है कि शेयर मार्केट में पैसा वही बनाता है, जो लंबे समय तक टिका रहता है. कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को पांच साल की अवधि में बंपर रिटर्न दिया है. ऐसा ही एक शेयर है, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स. इस स्टॉक ने अपने निवेशकों मालामाल बना दिया है. पिछले पांच साल में यह शेयर 3 हजार फीसदी से अधिक उछला है और निवेशकों को जोरदार मुनाफा कमवाया है. फिलहाल यह स्टॉक दबाव में नजर आ रहा है, लेकिन लॉन्ग टर्म में यह पैसा छापने की मशीन बना है.

9 रुपये पर था शेयर

ट्रांसफॉर्मर्स इंडिया का शेयर पांच साल पहले यानी 5 जनवरी 2021 को 9.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था और पांच साल बाद 5 जनवरी 2026 को यह शेयर 324.55 रुपये पर बंद हुआ. अगर पांच साल आपने इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आपको 30 लाख रुपये की कमाई हुई होती है. यानी यह शेयर जोरदार तरीके से पिछले पांच साल में चला है.

कंपनी का फंडामेंटल कैसा है?

  • कंपनी का ओवरव्यू
  • मार्केट कैप: ₹10,098 करोड़
    मिड-कैप सेगमेंट की कंपनी, जिसमें ग्रोथ की अच्छी संभावना होती है.
  • वैल्यूएशन
  • P/E (TTM): 39.67
    शेयर महंगा दिखता है, लेकिन इंडस्ट्री P/E: 48.40 के मुकाबले कंपनी का वैल्यूएशन थोड़ा सस्ता है.
  • P/B रेशियो: 7.51
    बुक वैल्यू के मुकाबले शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.
  • ROE: 18.60%
    मजबूत रिटर्न, कंपनी इक्विटी का अच्छा इस्तेमाल कर रही है.
  • EPS (TTM): 8.48
    मुनाफा स्थिर और ठीक-ठाक है.
  • बैलेंस शीट की मजबूती
  • डेट टू इक्विटी: 0.27
    कंपनी पर कर्ज बहुत कम है, फाइनेंशियल रिस्क सीमित है.
  • बुक वैल्यू: ₹44.82
    लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए सपोर्ट लेवल देता है.
  • डिविडेंड
  • डिविडेंड यील्ड: 0.06%
    डिविडेंड बहुत कम, यानी कंपनी ग्रोथ पर ज्यादा फोकस कर रही है.

कैसा है शेयर?

अगर डेटा के हिसाब से देखें, तो कंपनी फाइनेंशियली मजबूत है. ROE अच्छा है और कर्ज कम है. लेकिन शेयर वैल्यूएशन के लिहाज से महंगा नजर आता है. अगर आप डिविडेंड पसंदीदा निवेशक हैं, तो आपके लिए ये शेयर मुफीद नहीं बैठता है, क्योंकि डिविडेंड यील्ड आकर्षक नहीं है. यह शेयर ग्रोथ-ओरिएंटेड निवेशकों के लिए बेहतर है, जबकि शॉर्ट टर्म में हाई वैल्यूएशन के कारण उतार-चढ़ाव संभव है.

कंपनी का लक्ष्य

अहमदाबाद में हेडक्वार्टर वाली ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड (TARIL) भारतीय और इंटरनेशनल मार्केट के लिए ट्रांसफॉर्मर और रिएक्टर बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी है. कंपनी का विज़न T&D इंडस्ट्री में पावर, फर्नेस और रेक्टिफायर ट्रांसफॉर्मर के टॉप मैन्युफैक्चरर के तौर पर अपनी नेशनल और इंटरनेशनल मौजूदगी को मजबूत करना है. इसका मिशन नैतिक और वैल्यू-ड्रिवन प्रोफेशनल्स की टीम के साथ काम करते हुए, बेहतरीन कस्टमर रिश्ते बनाकर क्वालिटी ट्रांसफॉर्मर का पसंदीदा प्रोवाइडर बनना है.

यह भी पढ़ें: फाइनेंशियल सेक्टर के ये 3 शेयर मचा देंगे धमाल, जेफरीज ने बताया टॉप पिक्स; क्या आपके पास हैं ये स्टॉक्स?

कंपनी के प्रोडकट्स

TARIL कई तरह के प्रोडक्ट बनाती है, जिसमें रेलवे और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे कामों के लिए पावर, फर्नेस, रेक्टिफायर और स्पेशलिटी ट्रांसफॉर्मर शामिल हैं. तीन अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज के साथ काम करते हुए, कंपनी ने दुनिया भर के कस्टमर्स के लिए हाई-वोल्टेज पावर ट्रांसफॉर्मर और रिएक्टर के लिए खुद को एक पसंदीदा पार्टनर के तौर पर स्थापित किया है. 1981 में अपनी स्थापना के बाद से TARIL भारत में सबसे ज्यादा तरह के ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की कंपनी बन गई है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.