₹75 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, हर साल हो सकती है 600000 तक कमाई, जानें कैसे करें शुरुआत

आपके घर में कई सामान जैसे कैमरा, ड्रोन, प्रोजेक्टर, ड्रिल मशीन या कार में आपके पैसे फंसे हुए हैं. इन्हें किराए पर देकर आप आसानी से अतिरिक्त कमाई शुरू कर सकते हैं. यह एसेट ब्रोकरिंग सर्विस सिर्फ 75 हजार के निवेश से शुरू होती है, जिसमें आप 15-25% कमीशन कमा सकते हैं. महीने में 30-50 हजार तक की इनकम संभव है!

Business Idea under 1 lakh Image Credit: Money9

Business Idea: लोगों के घरों में ढेर सारे ऐसे सामान पड़े रहते हैं, जिनका इस्तेमाल वे महीनों या साल में मुश्किल से एक-दो बार करते हैं. आप इन्हीं बेकार पड़े सामानों का उपयोग करके एक शानदार बिजनेस शुरू कर सकते हैं. कैमरा, ड्रोन, प्रोजेक्टर, ड्रिल मशीन, कार या कोई अन्य गाड़ी जैसे एसेट को किराए पर देकर आप एसेट ब्रोकरिंग सर्विस चला सकते हैं. इसमें आप मालिक और ग्राहक के बीच ब्रोकर बनते हैं, सामान को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाते हैं और हर बुकिंग पर अच्छा कमीशन कमाते हैं. यह मॉडल खास इसलिए है क्योंकि मालिक को अतिरिक्त कमाई मिलती है और ग्राहक को महंगी चीज खरीदने की बजाय सस्ते में किराए का विकल्प मिल जाता है.

कैसे शुरू करें?

  • सामान की लिस्ट बनाएं – अपने आसपास या नेटवर्क में उन लोगों को ढूंढें जिनके पास महंगे सामान पड़े हैं.
  • वेरिफिकेशन और सुरक्षा – सामान की सुरक्षा के लिए रेंटल एग्रीमेंट और आईडी प्रूफ की व्यवस्था करें. ग्राहक से सिक्योरिटी डिपॉजिट जरूर लें, ताकि सामान खराब होने या न लौटने पर नुकसान की भरपाई हो सके.
  • मार्केटिंग – सोशल मीडिया, अपनी वेबसाइट या ऐप के जरिए जरूरतमंद ग्राहकों तक पहुंच बनाएं.
  • कमीशन और पेमेंट – मालिक और ग्राहक के बीच पारदर्शी पेमेंट सिस्टम बनाएं. बुकिंग की राशि आते ही अपना कमीशन काटकर बाकी पैसे मालिक को तय समय पर ट्रांसफर करें.

केवल 75 हजार रुपये का निवेश

जरूरतलागत
वेबसाइट/बेसिक ऐप₹20-40 हजार
मार्केटिंग और ब्रांडिंग₹10-15 हजार
एग्रीमेंट ड्राफ्टिंग₹5-10 हजार
ऑफिस/स्टोरेज₹0-10 हजार
कुल निवेश₹35-75 हजार

किराए से 15 से 25% तक कमीशन

शुरुआत में आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करेगी कि आप कितना रेंटल बिजनेस जेनरेट करते हैं. आप महीने में 2 लाख रुपये का रेंटल बिजनेस करते हैं, तो 15 से 25% कमीशन के हिसाब से आपको 30 से 50 हजार रुपये तक शुद्ध मासिक कमाई हो सकती है. यानी साल भर में आप 6 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.